चंदवारा : तिलैया डैम में मछली मारने गये दो युवक शनिवार की सुबह वज्रपात की चपेट में आने से घायल हो गये. बताया जाता है कि जामू खाड़ी निवासी रंजीत कुमार दास (पिता महेश्वर दास) तथा विकास कुमार दास (पिता कैलाश दास) शनिवार की सुबह चार बजे नाव से तिलैया डैम में मछली मारने निकले.
इसी क्रम में तेज बारिश के दौरान हुई वज्रपात से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में चल रहा है. वहीं वज्रपात की एक अन्य घटना पुरना थाम में हुई. यहां पेड़ पर वज्रपात हुई. यहां किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है.