मुरी : बढ़ती गरमी के साथ ही मुरी क्षेत्र में पानी की समस्या गहराने लगी है. कुओं व तालाबों का जलस्तर नीचे चला गया है. नदी का पानी भी कम हो गया है. कई कुएं सूखने की स्थिति में आ गये हैं. ग्रामीण इस बात को लेकर परेशान हैं कि अप्रैल के अंतिम महीने में ही पानी का यह हाल है, तो पूरा मई बाकी है. क्षेत्र के चापानलों की स्थिति भी अच्छी नहीं है. कई चापानलों में मशक्कत के बाद पानी निकलता है.
बरबाद हो रहा है पानी : एक ओर पीने के पानी की कमी की वजह से लोग परेशान हैं, वहीं लगाम शिवमंदिर मंडप के समीप लगे नल से हमेशा पानी बहता रहता है. यह स्थिति कई दिनों से है. ग्रामीण बताते हैं कि इसे ठीक करने की दिशा में विभागीय कर्मचारियों द्वारा पहल नहीं की जा रही है.
चापानल खराब, परेशानी
बड़ा मुरी बस स्टैंड के समीप लगा चापानल महीनों से खराब पड़ा हुआ है.इसके समीप ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है. चापानल के ठप रहने के कारण बैंक के ग्राहकों के अलावा यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. इसे ठीक कराने की दिशा में अब तक किसी तरह की पहल नहीं की गयी है.