पुलिस ने कोयला उत्खनन स्थलों में डोजरिंग की
गिद्दी(हजारीबाग) : गिद्दी पुलिस ने गुरुवार को अरगडा क्षेत्र के कई अवैध कोयला उत्खनन स्थलों में डोजरिंग की. इस दौरान वहां से कई लोगों को खदेड़ा. पुलिस ने उनलोगों की साइकिल भी क्षतिग्रस्त कर दी. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध ढंग से कोयला उत्खनन करने वाले लोगों में हड़कप मच गया है.
जानकारी के अनुसार, गिद्दी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अरगडा चेकपोस्ट के नजदीक कुछ लोग कई दिनों से कोयला का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. इससे कभी भी घटना घट सकती है. इस सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहुंची और अवैध उत्खनन कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ दिया.
पुलिस ने बताया कि यहां पर लोगों द्वारा कई जगहों पर अवैध उत्खनन स्थल बनाया गया है. अवैध उत्खनन स्थलों पर डोजरिंग का कार्य लगातार तीन दिनों तक चलेगा.