Advertisement
हेलीकॉप्टर लैंडिंग का ट्रायल
सोनिया की सभा को लेकर प्रशासन चौकस रामगढ़ : कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी चार अप्रैल को बाजारटांड़ स्थित जिला मैदान में 11 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. चुनावी सभा को लेकर गुरुवार की शाम हेलीकॉप्टर लैंड करने का ट्रायल किया गया. लैंडिग मार्क पर हेलीकॉप्टर को उतारा गया. हेलीकॉप्टर पर मात्र एक […]
सोनिया की सभा को लेकर प्रशासन चौकस
रामगढ़ : कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी चार अप्रैल को बाजारटांड़ स्थित जिला मैदान में 11 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. चुनावी सभा को लेकर गुरुवार की शाम हेलीकॉप्टर लैंड करने का ट्रायल किया गया. लैंडिग मार्क पर हेलीकॉप्टर को उतारा गया. हेलीकॉप्टर पर मात्र एक पायलट सवार था.
कार्यक्रम में सुरक्षा की तैयारी को लेकर एनएसजी व केंद्रीय आइबी की टीम ने गुरुवार को दूसरे दिन भी मॉनिटरिंग की. इधर, हजारीबाग डीआइजी एके दास व रामगढ़ एसपी रंजीत कुमार प्रसाद भी जिला मैदान पहुंचे. दोनों पुलिस पदाधिकारियों ने एनएसजी व केंद्रीय आइबी की टीम से सुरक्षा पर वार्ता की.
पानी, बिजली आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश : मंच के अलावा सभा स्थल पर पानी, बिजली, मेडिकल आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मैदान में साफ -सफाई के साथ गड्ढे आदि को भी मिट्टी से भरने का कार्य किया गया. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुमार महेश सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की सभा को लेकर कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों में उत्साह है.
मौके पर प्रदेश प्रवक्ता सह संसदीय समन्वयक डॉ राजेश गुप्ता, मीडिया सदस्य अजय राय, संजय लाल पासवान, बलजीत सिंह बेदी, सीपी संतन, शहजादा अनवर, पंकज तिवारी, राजकुमार ठाकुर, चितरंजन चौधरी, केडी मिश्र, अरुण कुमार सिन्हा, खोगेंद्र साव, जकाउल्लाह, उमेश सिंह, असगर अली, अकलू बेदिया, मनू महतो, उर्मिला देवी, क्यामुद्दीन अंसारी, सज्जाद, संजीव खंडेलवाल, सुरेंद्र राय, तारिक अनवर, अजमल हुसैन साहेब आदि उपस्थित थे. इस दौरान एसडीपीओ अशोक कुमार, इंस्पेक्टर दिलू लोहार सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement