रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक में कई निर्णय
नयानगर (बरकाकाना) : बरकाकाना ओपी परिसर में रामनवमी पर्व को लेकर मुख्यालय डीएसपी मनजरूल होदा की अध्यक्षता व ओपी प्रभारी बिनोद कुमार के संचालन में बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर गिरीश दत्त मिश्र उपस्थित थे.
इस दौरान इस वर्ष भी रामनवमी का त्योहार सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. डीएसपी श्री होदा कहा कि किसी के भी अखाड़े में यदि कोई शराब की हालत में पकड़ा गया, तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सअनि विनय ठाकुर, मो असलम खान, मुखिया मीरा कुमारी, हीरा गोप, क्यामुद्दीन अंसारी, सोमरराम दांगी, हरिरत्नम, मो खलील, मोइन खान, नागेश्वर मुंडा, नागेश्वर महतो, राजेंद्र बेदिया, गोविंद बेदिया, खालिद रहमान, विजय ओझा, सुरेंद्र महतो, दीपक सिंह टाइगर, भुवनेश्वर राम, प्रकाश बेदिया, जतरू महतो, सुदामा बेदिया, बीरबल बेदिया, शांति गिरी, महेंद्र सिंह, डीपी राउत, भूपतलाल मेहता, हफीजुर्र रहमान, शराफत अंसारी आदि उपस्थित थे.