जिला टास्क फोर्स ने छापामारी की
रामगढ़ : अवैध खनन को रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स दल ने बुधवार को उपायुक्त के निर्देश पर रामगढ़ प्रखंड के वनखेता क्षेत्र में चल रहे अवैध क्रशरों पर छापेमारी की. यह जानकारी उपायुक्त अबु इमरान ने पत्रकार सम्मेलन में दी. मौके पर एसडीओ दिलेश्वर महतो भी उपस्थित थे. उपायुक्त ने बताया कि टीम ने वनखेता क्षेत्र में स्थित क्रशरों की जांच की.
इस दौरान 20 क्रशर अवैध पाये गये. इनके पास खनन विभाग का लाइसेंस और प्रदूषण विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं था. यह झारखंड खनिज 2004 के नियमों का उल्लंघन है. डीसी ने सभी पर एफआइआर करते हुए क्रशरों को बंद कराने का निर्देश दिया.