LIVE : रामगढ़ में भीड़ ने युवक को मारा, क्या हैं जमीनी हालात

खेतों के लिए इन डिजाइंस को इसी साल तैयार किया गया था, जिसके बाद डिजाइन के लिहाज से ही धान की खेती की गयी. जैसे-जैसे फसल बढ़ी यह डिजाइन उभर का सामने आया. कुछ खेत तो 25 एकड़ जमीन में फैले हुए हैं. इन डिजाइनों में ड्रैगन, हाथी, तितलियां और कुंग-फू-पांडा के मास्टर पो पिंग […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 30, 2017 12:40 PM
खेतों के लिए इन डिजाइंस को इसी साल तैयार किया गया था, जिसके बाद डिजाइन के लिहाज से ही धान की खेती की गयी. जैसे-जैसे फसल बढ़ी यह डिजाइन उभर का सामने आया. कुछ खेत तो 25 एकड़ जमीन में फैले हुए हैं. इन डिजाइनों में ड्रैगन, हाथी, तितलियां और कुंग-फू-पांडा के मास्टर पो पिंग भी हैं. वहां पहुंच रहे पर्यटकों के मुताबिक, ये 3डी डिजाइंस ऊंचाई से और भी सुंदर दिखते हैं. इस तरह के नजारे जुलाई से सितंबर के महीनों में चीन में आसानी से देखे जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version