रामगढ़ : सरकारी माध्यमिक शिक्षकों व शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को जल्द ही आधार आधारित बायोमैट्रिक हाजिरी बनानी होगी. इससे संबंधित सभी कार्यो को 27 मार्च तक पूरा करने का निर्देश माध्यमिक शिक्षा के निदेशक प्रवीण कुमार टोप्पो ने विभागीय पत्र भेज कर क्षेत्रीय शिक्षा उप निदशकों व सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है. इस संबंध में रामगढ़ के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत वर्मा ने सभी सरकारी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की.
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत वर्मा ने निदेशक के पत्र की जानकारी दी. उन्होंने आधार आधारित बायोमैट्रिक प्रणाली के तहत हाजिरी बनाने को लेकर सभी कार्य 27 मार्च 2014 तक पूरा करने का निर्देश दिया है. सभी कार्यो को अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत वर्मा ने प्रधानाध्यापकों को दिया है. बैठक में बलराम सिंह, राजकुमार सिंह, पन्नलाल, कन्हाई प्रसाद, कन्हैया जायसवाल, मकबूल अहमद, मधुसूदन तिवारी, शत्रुघ्न प्रसाद, गौरीशंकर पाठक, कमलनाथ झा, रियाज अहमद, प्रतिमा नारायण, पूर्णकांत, रामनरेश सिंह, शिवशंकर मोदी, आदि मौजूद थे.