सड़क दुर्घटना में डॉ अभिषेक चंचल की मौत

मेदिनीराय मेडिकल कालेज में इंटर्नशिप की पढ़ाई कर रहे डॉ अभिषेक चंचल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:20 PM

एमएमसीएच में कर रहे थे इंटर्नशिप की पढ़ाई फोटो 22 डालपीएच- 14 मेदिनीनगर. मेदिनीराय मेडिकल कालेज में इंटर्नशिप की पढ़ाई कर रहे डॉ अभिषेक चंचल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात डॉ चंचल शहर थाना क्षेत्र के अबादगंज स्थित जय श्री होटल की ओर से बाइक से गुजर रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक बिजली के खंभे से टकरा गयी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए पांकी रोड स्थित आशी केयर हॉस्पीटल में भरती कराया. डॉ रविश कुमार ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. मालूम हो कि वे गढवा शहर के रांकी मुहल्ला के रहने वाले थे. डॉ अभिषेक चंचल चीन के जियांग विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी. पिछले 10 महीने से एमएमसीएच में फोरेन मेडिकल ग्रेजुएट के रूप में इंटर्नशिप की पढ़ाई कर रहे थे.घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डॉ चंचल बाइक पर सवार होकर रेड़मा की ओर से आबादगंज जा रहे थे.वे इस मुहल्ले में किराये के मकान में रहते थे. जय श्री होटल के समीप लकड़ी टाल के पास तेज गति से आ रही बाइक से बचने के क्रम में उनकी मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकरा गयी थी. घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी गयी. डॉ चंचल की मौत की सूचना मिलने के बाद एमएमसीएच में शोकसभा हुआ. पदाधिकारी व कर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया.एमएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक डॉ आरके रंजन ने बताया कि डॉ अभिषेक चंचल की मौत की इंट्री अस्पताल में नहीं हुई है. शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया है. कैसे हुई. कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता. एमएमसीएच अस्पताल में किसी प्रकार की एंट्री नहीं है. और न ही पोस्टमार्टम कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version