राशन कार्डधारियों का मुखिया के आवास पर प्रदर्शन

डीलर पर पर्ची निकाल कर राशन नहीं देने का आरोप

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 8:38 PM

नावा बाजार.

शुक्रवार को दर्जनों राशन कार्डधारकों ने इटको पंचायत की मुखिया जोहरा बीबी के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया. आरोप लगाया कि डीलर द्वारा राशन की कालाबाजारी लगातार जारी है. उन्हें मार्च और अप्रैल माह का राशन नहीं दिया गया जबकि पर्ची भी निकाल दी गयी है. जनवितरण प्रणाली के नावा बाजार के दुकानदार कृष्ण प्रसाद गुप्ता एवं मालती देवी इटको, मोबिन महिला समूह और सरस्वती महिला समूह द्वारा हर महीने राशन की कालाबाजारी की जा रही है. नावा बजार के सैकड़ों लाभुकों को अंगूठा लगवा कर मार्च माह का राशन नहीं दिया गया जबकि अप्रैल खत्म होने वाला है. वहीं नावा बाजार के डीलर द्वारा विगत सितंबर, अक्तूबर व नवंबर माह का सिर्फ एक माह में उपभोक्ताओं को दाल दिया गया है. मुखिया जोहरा बीबी ने इटको पंचायत के सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कार्डधारियों के शिकायत को दूर करने का निर्देश दिया, अन्यथा मामले को डीसी तक पहुंचाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version