Coronavirus In Jharkhand : कोरोना संक्रमित महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों का पलामू के MMCH में हंगामा, कोविड वार्ड में नर्स व महिला डॉक्टर पर हमला, आश्वासन के बाद काम पर लौटे स्वास्थ्यकर्मी

Coronavirus In Jharkhand, मेदिनीनगर न्यूज : झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जीएनएम परिसर में आइसोलेशन वार्ड के कमरा नंबर दो में भर्ती बैरिया निवासी 65 वर्षीया गौरी देवी की मौत इलाज के क्रम में हो गई. मौत होने पर उसके परिजन काफी उग्र हो गए और ऑन ड्यूटी नर्स रेखा कुमारी के साथ मारपीट करने लगे. वहीं मरीज के परिजनों ने महिला चिकित्सक डॉ गीतांजली एवं डॉ नीलम के साथ भी हाथापाई की और कपड़े फाड़ दिये. इससे नाराज चिकित्साकर्मी हड़ताल कर धरना पर बैठ गये थे. पलामू डीडीसी के समझाने के बाद वे काम पर लौटे. उन्हें आश्वासन दिया गया है कि दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2021 5:03 PM

Coronavirus In Jharkhand, मेदिनीनगर न्यूज : झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जीएनएम परिसर में आइसोलेशन वार्ड के कमरा नंबर दो में भर्ती बैरिया निवासी 65 वर्षीया गौरी देवी की मौत इलाज के क्रम में हो गई. मौत होने पर उसके परिजन काफी उग्र हो गए और ऑन ड्यूटी नर्स रेखा कुमारी के साथ मारपीट करने लगे. वहीं मरीज के परिजनों ने महिला चिकित्सक डॉ गीतांजली एवं डॉ नीलम के साथ भी हाथापाई की और कपड़े फाड़ दिये. इससे नाराज चिकित्साकर्मी हड़ताल कर धरना पर बैठ गये थे. पलामू डीडीसी के समझाने के बाद वे काम पर लौटे. उन्हें आश्वासन दिया गया है कि दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जायेगी.

मृतका की मौत के बाद परिजन काफी उग्र थे. मेडिकल कर्मियों को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मृतका के परिजनों ने चिकित्साकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि आक्रोशित परिजन ड्यूटी पर तैनात नर्स रेखा का गला दबाने लगे थे. उनका कहना था कि ठीक से इलाज नहीं हुआ. इस कारण उनके परिजन की मौत हो गई. यह घटना आज गुरुवार की करीब सुबह साढ़े नौ बजे की है. मारपीट में नर्स रेखा को काफी चोट आयी है. कुछ देर के लिए चिकित्सक और कर्मियों ने हड़ताल कर दिया और सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गए. पलामू के उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर एवं प्रभारी सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव के काफी समझाने के बाद स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल समाप्त कर अपनी ड्यूटी पर करीब साढ़े ग्यारह बजे के बाद लौटे.

Also Read: CM हेमंत सोरेन ने झारखंड आंदोलन के बौद्धिक अगुआ बिशप निर्मल मिंज के निधन पर जताया शोक, उन्हें ऐसे किया याद

ऑन ड्यूटी डॉ सुमित ने बताया कि मारपीट करने वाले सात-आठ लोग थे. नर्स के साथ मारपीट और महिला चिकित्सक के कपड़ा फाड़ने के बाद गालियां देते हुए बड़े आराम से सभी लोग कैंपस से निकल गए,जबकि वहां पर तैनात पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर देख रहे थे. इतना ही नहीं कुछ पुलिसकर्मी मारपीट करने वालों का समर्थन भी कर रहे थे और ठीक से बाहर निकलने का सलाह भी दे रहे थे. चिकित्सकों ने कहा कि जिला प्रशासन ने भरोसा दिया है कि दोषियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जाएगी. कोरोना संक्रमित महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों का पलामू के MMCH में हंगामा तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Also Read: बोकारो में बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, बीएसएल-सेल में बढ़ेगी गैसियस ऑक्सीजन युक्त बेडों की संख्या, डॉक्टर और नर्सों की होगी बहाली, पढ़िए क्या है प्लान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version