Advertisement
उपायुक्त की पहल पर होगा गरीब आकांक्षा का ऑपरेशन
गरीबी के कारण चैनपुर की आकांक्षा का नहीं हो पा रहा था इलाज मेदिनीनगर : चैनपुर के बिचला मुहल्ला की आकांक्षा कुमारी का अॉपरेशन रांची के मेडिका अस्पताल में होगा. पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने इस मामले में सक्रियता के साथ पहल की. उनकी पहल पर मेडिका अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने […]
गरीबी के कारण चैनपुर की आकांक्षा का नहीं हो पा रहा था इलाज
मेदिनीनगर : चैनपुर के बिचला मुहल्ला की आकांक्षा कुमारी का अॉपरेशन रांची के मेडिका अस्पताल में होगा. पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने इस मामले में सक्रियता के साथ पहल की. उनकी पहल पर मेडिका अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने आकांक्षा का नि:शुल्क अॉपरेशन मेडिका अस्पताल में करने पर अपनी सहमति दी है.
बताया गया कि मेडिका अस्पताल के सर्जन डॉ. मेजर रमेश दास आकांक्षा का अॉपरेशन करेंगे. आकांक्षा चैनपुर के बिचला मुहल्ला के विनोद दास की लड़की है. उसका आंत फंस गया है. इस कारण पाचन प्रणाली सही तरीके से काम नहीं कर पा रहा था. चिकित्सकों ने आकांक्षा का अॉपरेशन कराने को कहा था. लेकिन उसके पिता विनोद दास के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अॉपरेशन करा पाये. इसके कारण दिन प्रतिदिन आकांक्षा की स्थिति बिगड़ रही थी.
आकांक्षा की पीड़ा और उसके अभिभावक के माली स्थिति के बारे में मैसेज शुक्रवार को विभिन्न वाट्सअप ग्रुप में साझा किया गया. इसके माध्यम से इसकी जानकारी उपायुक्त श्री कुमार तक भी पहुंची. जानकारी मिलने के बाद डीसी श्री कुमार ने इस दिशा में सक्रियता के साथ पहल की. यह कोशिश की आकांक्षा का तत्काल बेहतर इलाज हो. इसके बाद रांची से कुछ लोगों ने उपायुक्त श्री कुमार से संपर्क किया, उसके बाद मेडिका अस्पताल प्रबंधन से बात हुई.
अस्पताल के वाइस चेयरमैन डॉ संजय कुमार आकांक्षा का अॉपरेशन निशुल्क करने के लिए तैयार हुए. उसके बाद आज आकांक्षा को एंबुलेंस के माध्यम से रांची भेजा गया, जहां उसका अॉपरेशन होगा. अॉपरेशन के अलावा उसके इलाज पर जो खर्च होंगे, वह रेडक्रॉस सोसाइटी व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उपलब्ध कराये गये राशि से होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement