21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाने के समय बाजार में चाय पीते हैं शिक्षक

पांडू : जिप सदस्य अनिल चंद्रवंशी ने कजरू कला के स्तरोन्नत उवि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कजरू कला के मोहन साव ने विद्यालय के खिलाफ लिखित शिकायत किया था. उसी के आलोक में निरीक्षण किया गया. इस मौके पर बीइइओ बाल्मिकी प्रसाद उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि […]

पांडू : जिप सदस्य अनिल चंद्रवंशी ने कजरू कला के स्तरोन्नत उवि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कजरू कला के मोहन साव ने विद्यालय के खिलाफ लिखित शिकायत किया था. उसी के आलोक में निरीक्षण किया गया. इस मौके पर बीइइओ बाल्मिकी प्रसाद उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि कक्षा में पढ़ाई के दौरान विद्यालय के शिक्षक बाजार में चाय पीने व अखबार पढ़ने चले जाते हैं और कक्षा में बच्चे हंगामा करते रहते हैं. निरीक्षण के दौरान देखा गया कि शुक्रवार को अंडा की जगह छात्रों को बिस्कुट दिया जा रहा था. जिप सदस्य ने सातवीं कक्षा में बच्चों से पूछा की कौन शिक्षक कौन सा विषय पढ़ाते हैं, तो बच्चों ने नहीं बता पाया.
इस दौरान बीइइओ ने शिक्षकों को कार्य शैली में सुधार लाने की चेतावनी दी है. कार्य शैली में सुधार नहीं किया गया, तो उन शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. शौचालय का पैसा निकासी कर लिया गया है, फिर भी निर्माण अधूरा पड़ा है. सिंटेक्स टंकी व पाइप लाइन निरीक्षण के दौरान पाया गया का कार्य भी पूर्ण नहीं किया गया है. इस संबंध में बीइइओ ने प्रधानाध्यापक से पूछताछ की, तो बात सामने आयी की पैसों की निकासी कर ली गयी है. लेकिन शौचालय पूर्ण नहीं हो पाया. बीइइओ ने 10 दिन के अंदर शौचालय को पूर्ण करने का निर्देश दिया.
वहीं निरीक्षण के दौरान पता चला कि 2014-15 में 76 बच्चों का पोशाक आया था, जो कि विद्यालय में बच्चों की संख्या के अनुरूप कम था. इसलिए वितरण नहीं किया गया. इस वर्ष 400 बच्चों का पोशाक आया था, जिसमें पूर्व का 76 और इस वर्ष का 300 कुल 376 छात्रों को ही पोशाक का वितरण किया गया है. जबकि 476 बच्चों को मिलना चाहिए था. वहीं विद्यालय के बगल में आंगनबाड़ी केंद्र का भी जांच किया गया. इस दौरान केंद्र खुला था. लेकिन केंद्र में एक भी बच्चा मौजूद नहीं था. सेविका भी बिना सूचना के गायब थी. सहायिका मौजूद थी.
पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सेविका के बारे में जानकारी नहीं है व सभी बच्चे स्कूल चले गये हैं. इस संबंध में जिप सदस्य ने कहा कि इस केंद्र की शिकायत विभाग के संबंधित पदाधिकारी से मिल कर किया जायेगा. इस मौके पर मोहन साव, उदय साव, प्रबंधन समिति अध्यक्ष राजेश्वर राम, जगनारायण विश्वकर्मा, शिक्षक वीरेंद्र कुमार पाल, विनय ठाकुर, मरगुब आलम, जैनूल आवेदिन, नूर जहां खातून सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें