Advertisement
पीएम आवास की राशि नहीं मिलने पर नाराजगी
मझिआंव नगर पंचायत की समीक्षा बैठक मझिआंव : नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से शहरी आवास का मुद्दा छाया रहा. वार्ड सदस्यों द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 के 19 आवासों की राशि नहीं दिये जाने का आरोप लगाया गया एवं वर्ष 2016-17 के 594 […]
मझिआंव नगर पंचायत की समीक्षा बैठक
मझिआंव : नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से शहरी आवास का मुद्दा छाया रहा.
वार्ड सदस्यों द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 के 19 आवासों की राशि नहीं दिये जाने का आरोप लगाया गया एवं वर्ष 2016-17 के 594 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि अति शीघ्र दिलाने की मांग की गयी. वार्ड सदस्यों ने कहा कि सिटी मैनेजर अर्पण देव भगत द्वारा वर्ष 2015-16 में 62 आवासों की दूसरी किस्त की राशि दी गयी. लेकिन इसी वर्ष के दूसरे फेज में वार्ड तीन में पांच, वार्ड पांच में दो, वार्ड सात में तीन, वार्ड आठ में चार एवं वार्ड 11 में पांच यानि कुल 19 आवास सिटी मैनेजर अर्पण के कहने उनके देखरेख में गरीबों ने अपना आवास डोर लेबल तक बना दिया और जब आवास की राशि लाभुकों द्वारा मांगी गयी, तो नहीं दिया जा रहा है.
नये कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कहा जा रहा है कि प्राक्कलन के अनुसार आवास नहीं बना है़ जबकि गरीब लाभुक कर्ज लेकर डोर लेबल तक आवास बना चुके हैं. इधर वर्ष 2016-17 में 806 शहरी आवास स्वीकृत किये गये. इनमे सिटी मैनेजर के कहने पर 594 लाभुकों ने अपना घर तोड़ दिया और नींव खोद दिया. वार्ड सदस्यों का आरोप है कि पिछले कई माह से गरीब अपना घर तोड़ कर पेड़ के नीचे इस भीषण गरमी में रहने को विवश हैं.
अब बरसात भी आनेवाला है. ऐसे में गरीबों के समक्ष अपने बाल-बच्चों के साथ रहने की समस्या आ पहुंची है. वार्ड सदस्यों ने कहा कि जब आवास के लाभुकों को राशि देने की बात आयी, तो जांच करने की बात कह कर उन्हें लटकाया जा रहा है. इस संबंध में नए कार्यपालक पदाधिकारी रमेंद्र कुमार ने बताया कि यहां बहुत समस्या है. सभी आवासों की जांच करायी जा रही है. इसके बाद लाभुकों के खाते में राशि भेज दी जायेगी. मौके पर उपाध्यक्ष सुनीता देवी, विवेक सोनी,प्रमोद पाल,बिमला देवी, नमिता देवी, शिला देवी, बबलू रजवार, आदि वार्ड सदस्यों सहित सभी कार्यालयकर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement