Advertisement
शराब बरामद एक गिरफ्तार
किराना दुकान में छापामारी हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कुशानारायणपुर गांव स्थित दो किराना दुकान में पुलिस ने छापामारी कर भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब बरामद की है. वहीं इस धंधे में लिप्त अनिल कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया, जबकि दूसरा विक्रेता सुनील कुमार गुप्ता पुलिस […]
किराना दुकान में छापामारी
हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कुशानारायणपुर गांव स्थित दो किराना दुकान में पुलिस ने छापामारी कर भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब बरामद की है. वहीं इस धंधे में लिप्त अनिल कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया, जबकि दूसरा विक्रेता सुनील कुमार गुप्ता पुलिस को देखकर फरार हो गया.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो को गुप्ता सूचना मिली कि कुशानारायणपुर गांव में अवैध तरीके से शराब की विक्री व्यापक पैमाने पर की जा रही है. इसकी सूचना डीएसपी ने हुसैनाबाद थाना को दी. थाना प्रभारी व्यास राम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंचकर छापामारी की. छापामारी के दौरान दो किराना दूकान व घर से पांच कार्टून बीयर ,विभिन्न ब्रांड के 132 बोटल विदेशी शराब व 160 पैकेट देसी शराब के पाउच के अलावा 12 सौ खाली पाउच जब्त किया गया.
इस अभियान में महिला थाना प्रभारी गणेश केवट , एएसआइ वीर बहादुर सिंह, सुहैल खान ,आरक्षी गुड्डू चौधरी ,विनय कुमार पाल समेत पुलिस के कई जवान शामिल थे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि फरार दुकानदार सुनील कुमार गुप्ता उर्फ छोटू शराब के अवैध करोबार में पहले भी जेल जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement