Advertisement
ललन पांडेय का अनशन जारी
बीडीओ व नगर प्रबंधक ने अनशन तुड़वाने का किया प्रयास, रहे विफल रेहला : खैरा विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष ललन प्रसाद पांडेय का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. विश्रामपुर बीडीओ विनय कुमार व विश्रामपुर नगर परिषद के नगर प्रबंधक निखिल किरण अनशन स्थल पर पहुंच कर ललन प्रसाद पांडेय से बात की. […]
बीडीओ व नगर प्रबंधक ने अनशन तुड़वाने का किया प्रयास, रहे विफल
रेहला : खैरा विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष ललन प्रसाद पांडेय का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. विश्रामपुर बीडीओ विनय कुमार व विश्रामपुर नगर परिषद के नगर प्रबंधक निखिल किरण अनशन स्थल पर पहुंच कर ललन प्रसाद पांडेय से बात की. उनकी मांग को आलाधिकारियों व सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया. श्री पांडेय बीडीओ व नगर प्रबंधक की बातों से संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने अपना अनशन जारी रखने का ऐलान किया.
चिकित्सक एमएम प्रसाद ने अनशनकारी ललन प्रसाद पांडेय की स्वास्थ जाँच किया. इधर जनहित के मुद्दे को लेकर अनशन पर बैठे ललन प्रसाद पांडेय को कई राजनैतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. ललन प्रसाद पांडेय ने कहा कि जब तक रेहला शहरी पेयजलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता, तब तक अनशन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में ही कोयल नदी में इंटेकवेल (कुआं) का निर्माण कराया जा सकता है.
बाकी दिनों में नदी में पानी होता है, जिसके चलते नदी में कुआं का निर्माण नहीं हो सकता है. इसलिए संवेदक को चाहिए कि कुआं निर्माण के लिए युद्ध स्तर पर कार्य लगायें, ताकि बरसात से पहले इंटेकवेल बनकर तैयार हो जाये. मौके पर डॉ डीपी शुक्ला,सुनील कुमार शुक्ला,शुशील पांडेय,रामदास साव सहित कई लोग मौजूद थे. एक सूत्री मांग के समर्थन में ललन प्रसाद पांडेय 10 मई से रेहला महाबीर चौक पर अनशन पर बैठे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement