एसपी ने कहा अभियान के पहले
मेदिनीनगर : लोकसभा चुनाव के पूर्व नक्सली मनातू इलाके में सक्रिय हैं. यद्यपि गुरुवार को जो घटना घटी, वह अचानक हो गयी. बम निष्क्रिय करने के दौरान वह फट गया. इस घटना के बाद पुलिस ने यह तय किया है कि कोई भी अभियान शुरू करने के पहले ब्रीफिंग पर ध्यान दिया जायेगा. पलामू एसपी वाई एस रमेश ने कहा कि अभी ब्रीफिंग की जाती है, लेकिन अब विशेष तौर पर इस पर ध्यान दिया जायेगा, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
गौरतलब है कि मनातू का इलाका घोर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है. चक पुलिस पिकेट पर पहले भी उग्रवादी हमला कर चुके हैं. बुधवार की रात फायरिंग हुई, इसलिए पुलिस अब विशेष तौर पर ब्रिफिंग और अभियान पर ध्यान फोकस करेगी, क्योंकि चुनाव के पूर्व से ही पुलिस द्वारा सीमावर्ती इलाकों में संयुक्त अभियान चल रहा है. एसपी श्री रमेश के मुताबिक अभी औरंगाबाद, लातेहार, चतरा आदि इलाकों में संयुक्त अभियान जारी है, क्योंकि यह इलाके एक दूसरे के सीमा को छूता है, इसलिए संयुक्त अभियान चल रहा है.
इसे और गति दी जायेगी. एसपी का कहना था कि घटना की पुनरावृत्ति न हो,इसके लिए विशेष चौकसी बरती जायेगी, अभियान में शामिल जवानों को इस तरह के मामले आने पर किस तरह फेस करना है. इस पर विशेष तौर पर उन्हें ब्रिफिंग की जायेगी. मौके पर सीआरपीएफ के कमांडेंट अनिल मिंज, अभियान एसपी कन्हैया सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.