प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीएम, पूर्व सीएम, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सहित कई संगठन के प्रमुख नेता भाग लेंगे
मेदिनीनगर. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 29 अप्रैल को पंडित दीनदयाल उपाध्याय टाउन हाल में होगी. 11.30 बजे से कोर कमेटी की बैठक शुरू होगी. राज्य के नीति निर्धारण एवं राजनीतिक एजेंडा पर प्रस्ताव पारित किया जायेगा. कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री सदान सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री, प्रदेश संगठन प्रभारी,राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद रवींद्र राय, सहित कई प्रमुख नेता भाग लेंगे.
12. 30 बजे से प्रदेश पदाधिकारियों एवं प्रदेश के सभी जिले के जिलाध्यक्षों की बैठक होगी. 30 अप्रैल को सुबह नौ बजे से रजिस्ट्रेशन होगा. 10 बजे से विधिवत उदघाटन के बाद दो सत्रों में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. बैठक में राष्ट्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, जयंत सिन्हा एवं प्रदेश के 300 प्रतिनिधि बैठक में भाग लेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत वंदेमातरम के साथ शुरू होगी.