छत्तरपुर : वन क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने छापामारी कर छत्तरपुर पश्चिमी वन प्रक्षेत्र के शामूडीह गांव में अवैध ढंग से संचालित तीन आरा मशीन जब्त कर लिया है.
आरा मशीन को उखाड़ कर छत्तरपुर स्थित वन विभाग के कार्यालय लाया गया है. अवैध ढंग से संचालित ये आरा मशीन विंदेश्वर यादव,नंदू शर्मा व लालबिहारी शर्मा व सुदर्शन शर्मा का है. अभियान में वनपाल प्रमोद कुमार पांडेय, वनरक्षी अरुण दुबे व कुलदीप प्रसाद, वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, चालक रंजीत कुमार व गुड्डू शामिल थे.