आधार आधारित पेंशन भुगतान प्रणाली लागू करने का निर्देश
Advertisement
30 तक आधार व खाता संख्या जमा करें
आधार आधारित पेंशन भुगतान प्रणाली लागू करने का निर्देश मेदिनीनगर : पलामू के डीसी अमीत कुमार ने अप्रैल से आधार आधारित पेंशन भुगतान प्रणाली लागू करने का निर्देश दिया है. डीसी ने इस संबंध में सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक को आवश्यक निर्देश दिया. डीसी ने कहा है कि सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम […]
मेदिनीनगर : पलामू के डीसी अमीत कुमार ने अप्रैल से आधार आधारित पेंशन भुगतान प्रणाली लागू करने का निर्देश दिया है. डीसी ने इस संबंध में सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक को आवश्यक निर्देश दिया. डीसी ने कहा है कि सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं में अप्रैल से पेंशनधारियों को पेंशन राशि का भुगतान तभी होगा जब वे अपना आधार कार्ड संख्या व बैंक खाता संख्या जमा करेंगे. 30 अप्रैल तक आधार व बैंक खाता संख्या जमा करने की तिथि निर्धारित की गयी है. पेंशन के लाभुक निर्धारित तिथि तक संबंधित प्रखंड,
अंचल या सामाजिक सुरक्षा कोषांग कार्यालय में अपना आधार व बैंक खाता संख्या जमा कर सकते हैं. निर्धारित तिथि तक आधार व बैंक खाता संख्या जमा नहीं करने वाले पेंशन लाभुकों की पेंशन राशि का भुगतान बंद कर दिया जायेगा. पेंशनधारियों के भौतिक सत्यापन में अनुपस्थित एवं संबंधित पेंशन योजना के अंतर्गत अवैध मानते हुए पेंशन बंद किया जायेगा. कहा कि पलामू जिले के विभिन्न क्षेत्रों के 7677 पेंशनधारियों की आधार संख्या एवं 5324 पेंशनधारियों की बैंक खाता संख्या जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग में अब तक उपलब्ध नहीं हो पाया है. इसकी सूची प्रखंड व अंचल कार्यालय में भेज दी गयी है. प्रखंड स्तर से इस संबंध में पेंशन लाभुकों को कई बार सूचना भी दी गयी. इसके अलावा पेंशन लाभुकों का भौतिक सत्यापन भी कराया गया, लेकिन जो पता दर्शाया गया था वहां उनकी उपस्थिति नहीं पायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement