योजनाओं का जियो टैगिंग कराने का निर्देश दिया गया
मेदिनीनगर : शुक्रवार को सदर प्रखंड कार्यालय में विकास कार्य की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ मो. जुल्फीकार अंसारी ने की. बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी.
डोभा एवं शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सक्रियता के साथ काम करने पर जोर दिया गया. इन दोनों योजनाओं का जियो टैगिंग कराने का निर्देश दिया गया. पंचायत क्षेत्र में लंबित योजनाओं को पूरा करने, जॉब कार्ड वेरीफिकेशन करने, डाटा इंट्री कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में बीपीओ आकांक्षा सिन्हा, रोजगार सेवक अभिमन्यु सिंह,संजय कुमार, सत्येंद्र कुमार, अजय कुमार, सुषमा कुमारी, सरिता कुमारी, नीतू प्रिया आदि मौजूद थे.