चैनपुर(पलामू) : चैनपुर के क्रांति चौक के निकट रहने वाली एक चार वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्म का आरोपी आठवीं कक्षा का छात्र है. वह पीड़िता के पड़ोस में ही रहता है. थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय ने बताया कि घटना शुक्रवार की शाम की है. इसके बारे में जब पीड़िता के घरवालों को पता चला, तो वह इसकी शिकायत लेकर आरोपी के पिता से मिलने शनिवार की सुबह उसके घर गये.
आरोप है कि आरोपी के परिजनों द्वारा पीड़ित पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की और इस तरह के किसी भी आरोप से इनकार किया. थाना प्रभारी श्री मालवीय ने बताया कि सूचना मिलने के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है.