10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता से ज्ञान को मिलता है बढ़ावा : रवींद्र

हुसैनाबाद. हुसैनाबाद प्रखंड की पोलडीह पंचायत के बेदौलिया गांव में आरके जुकेशन के तत्वावधान में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन संस्था के अध्यक्ष मधुसुदन पाठक ने किया. संस्था के निदेशक कृपानाथ पाठक ने ग्रुप के कार्यों पर प्रकाश डाला व अतिथियों के सम्मान में अभिनंदन पत्र पढ़ा. […]

हुसैनाबाद. हुसैनाबाद प्रखंड की पोलडीह पंचायत के बेदौलिया गांव में आरके जुकेशन के तत्वावधान में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन संस्था के अध्यक्ष मधुसुदन पाठक ने किया. संस्था के निदेशक कृपानाथ पाठक ने ग्रुप के कार्यों पर प्रकाश डाला व अतिथियों के सम्मान में अभिनंदन पत्र पढ़ा. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती तसवीर के समक्ष दीप जलाकर की गयी.

समारोह में आयोजित मेरी टेस्ट प्रतियोगिता में उमवी एकडमी के विशाल कुमार, शिशु विद्यालय इंटवा के साक्षी कुमारी व रामवि टोंगरा के विनय कुमार को क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय के अलावा अन्य प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व जेवीएम के केंद्रीय सचिव रवींद्र कुमार उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में ज्ञान का विकास होता है. साथ-साथ प्रतिस्पर्द्धा की भावना बढ़ती है.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में ग्रुप द्वारा इस तरह का आयोजन शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य है. गांव के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है उसे निखारने की. कार्यक्रम कें प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों शिक्षा के प्रति लगाव बढ़ेगा. मौके पर पंचायत के मुखिया धनंजय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया अभय कुमार सिंह उर्फ टूना सिंह, पंसस कमला देवी, रणविजय सिंह, मोहन ठाकुर, सचितानंद सिंह, पुजारी बाबा, सुरेंद्र सिंह, रंगबहादुर सिंह, रामजनम सिंह, राजीव नयन पाठक, जितेंद्र पाठक, रविरंजन पाठक, संजीत मिश्रा, सुमित मिश्रा, जयदेव पाठक समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें