Advertisement
अनुज को शीघ्र इलाज की जरूरत
अनुज को गढ़वा, मेदिनीनगर व रांची के कई डॉक्टरों के पास दिखाया रेहला (पलामू) : रेहला थाना क्षेत्र के मायापुर गांव निवासी उदय साव का बेटा अनुज कुमार (19) इलाज के अभाव में धीरे-धीरे मौत की ओर बढ़ रहा है. अनुज फ्लेरिया रोग से ग्रसित है. इस बीमारी से इसका दोनों पैर काफी सूज गया […]
अनुज को गढ़वा, मेदिनीनगर व रांची के कई डॉक्टरों के पास दिखाया
रेहला (पलामू) : रेहला थाना क्षेत्र के मायापुर गांव निवासी उदय साव का बेटा अनुज कुमार (19) इलाज के अभाव में धीरे-धीरे मौत की ओर बढ़ रहा है. अनुज फ्लेरिया रोग से ग्रसित है. इस बीमारी से इसका दोनों पैर काफी सूज गया है. इसके चलते वह चल-फिर भी नहीं पा रहा है. अनुज के माता-पिता उसका काफी इलाज करा चुके है, लेकिन वह दवा से ठीक नहीं हो पाया.
डॉक्टरों का कहना है कि अनुज के पैर का ऑपरेशन करना होगा, जिसमें कम से कम एक लाख रुपये और नौ यूनिट खून की जरूरत पड़ेगी. अनुज के पास न तो एक लाख रुपया है और न ही खून देने के लिए कोई तैयार है. वह अपनी जिंदगी से निराश होकर किसी फरिश्ते के इंतजार में दिन काट रहा है. अनुज के पिता उदय साव ने बताया कि मई 2012 में इसके एक पैर के घुटने व तल में दर्द व सूजन हुआ था. तब से उसे गढ़वा, मेदिनीनगर व रांची के कई डॉक्टरों के पास दिखाया. दवा खाने के बाद भी सूजन व दर्द कम होने के बजाय बढ़ता ही गया.
अनुज का अब दोनों पैर पूरी तरह सूज चूका है. डॉक्टरों के अनुसार, अगर जल्द ही अनुज का ऑपरेशन नहीं कराया गया, तो सूजन पूरे शरीर में फैल जायेगा. इससे इसकी मौत भी हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement