Advertisement
सुजीत सिन्हा गिरोह के दो अपराधी पकड़ाये
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने सुजीत सिन्हा गिरोह के दो अपराधियों को पकड़ा है. पकड़े गये अपराधी अनुराग तिवारी व संजीव कुमार तिवारी उर्फ कैला बारालोटा के रहने वाले है. पूर्व में दोनों का कोई अापराधिक इतिहास नहीं है. लेकिन हाल के दिनों में दोनों सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़ कर शहरी इलाके में सक्रिय […]
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने सुजीत सिन्हा गिरोह के दो अपराधियों को पकड़ा है. पकड़े गये अपराधी अनुराग तिवारी व संजीव कुमार तिवारी उर्फ कैला बारालोटा के रहने वाले है. पूर्व में दोनों का कोई अापराधिक इतिहास नहीं है.
लेकिन हाल के दिनों में दोनों सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़ कर शहरी इलाके में सक्रिय हो गये थे. पुलिस अपराधी गिरोह से जुड़े सदस्यों की गतिविधियों पर नजर रख रही है. इसी दौरान पुलिस को यह सूचना मिली कि नंदकिशोर मेहता से रंगदारी की मांग की जा रही है. नंदकिशोर मेहता के बयान के आधार पर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की. शहर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय ने बताया कि संजीव व अनुराग को बारालोटा से गिरफ्तार किया गया. दोनों पहले किसी अपराध में शामिल नहीं थे.
लेकिन ऐसे लड़के जो अपराध की दुनिया में सक्रिय होना चाहते है, वैसे लोगों को अपने गिरोह से जोड़ कर सुजीत सिन्हा द्वारा शहर से रंगदारी की वसूली कराने का प्रयास किया जा रहा है. वैसे लोगों पर पुलिस की नजर है. पूछताछ के दौरान पकड़े गये अपराधियों ने गिरोह से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. थाना प्रभारी श्री मालवीय ने बताया कि जो जानकारी मिली है, उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement