Advertisement
कचरवा डैम बनेगा नॉलेज पार्क!
मेदिनीनगर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कचरवा डैम को नॉलेज पार्क के रूप में विकसित करने का जो प्रस्ताव आया है, उस पर सरकार विचार करेगी. इलाके का विकास हो, इसके लिए सरकार पूरी सक्रियता के साथ लगी है. 2014 में जब वह पलामू आये थे, उस दौरान भाजपा और चेंबर के सदस्यों […]
मेदिनीनगर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कचरवा डैम को नॉलेज पार्क के रूप में विकसित करने का जो प्रस्ताव आया है, उस पर सरकार विचार करेगी. इलाके का विकास हो, इसके लिए सरकार पूरी सक्रियता के साथ लगी है. 2014 में जब वह पलामू आये थे, उस दौरान भाजपा और चेंबर के सदस्यों ने बताया था कि छोटी बीमारी की इलाज के लिए भी यहां के लोगों को रांची जाना पड़ता है.
इस स्थिति में बदलाव आये और यहीं लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसके लिए काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री श्री दास गुरुवार को पलामू में बनने वाले मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. मेडिकल कॉलेज निर्माण पर 292.7 करोड़ रुपये खर्च होंगे. समय सीमा के अंदर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूर्ण होगा. इस मौके पर मु्ख्यमंत्री श्री दास ने सरकार की प्राथमिकता गिनायी. कहा कि गरीबों के बेहतरी के लिए काम होगा. इलाके पर पलायन का जो कलंक लगा है, उसे भी मिटाना है. यहां के जो हुनरमंद लोग है, उन्हें घर में ही बेहतर रोजगार मिले, इसके लिए उपाय किये जा रहे हैं. पलामू में पलाश और लाह की खेती को विकसित किया जायेगा. क्योंकि पलाश और लाह पलामू की पहचान है. यहां के मजदूर मेहनत कर चीजों का निर्माण करते है लेकिन उस पर टैग दूसरे स्थानों का लग जाता है. यह वातावरण बदलना है.
जो मेहनतकश है, उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो और उन्हें एक पहचान मिले इसके लिए काम होगा.शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था बेहतर होगी, तो गरीबों को इसका लाभ मिलेगा. क्योंकि आज के दौर में शिक्षा और स्वास्थ्य का बजारीकरण हो गया है. ऐसे में महंगी शिक्षा और इलाज गरीबों के बस में नही है. इसलिए जो सरकारी व्यवस्था है उसे मजबूत करने का काम किया जा रहा है, ताकि गरीबों को इसका लाभ मिले. सरकारी स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा मिले, अस्पतालों में बेहतर इलाज हो, इसके लिए मुक्कमल इंतजाम किये जा रहे है. मौके पर विधायक राधाकृष्ण किशोर, आलोक चौरसिया, कुशवाहा शिवपुजन मेहता, हरे कृष्णा सिंह, आयुक्त राजीव अरुण एक्का, डीआइजी विपुल शुक्ला, डीसी अमीत कुमार, एसपी इंद्रजीत माहथा, प्रशिक्षु आईएस रोमिता रमैया, एसडीओ नैंसी सहाय, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, भाजपा के प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, विभाकर नारायण पांडेय, विजय ओझा, अविनाश वर्मा,विजयानंद पाठक, मंगल सिंह, श्याम बाबू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. सीएम श्री दास ने भूमि पूजन कर मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया. जहां मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना है, वह इलाका सदर प्रखंड के अंतर्गत आता है. पोखराहाखुर्द गांव के लोगों में काफी खुशी देखी गयी. लोगों का कहना था कि अब इस इलाके का अपेक्षित विकास होगा.
सबका साथ, सबका विकास सबका स्वास्थ्य : जयंत सिन्हा
केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि झारखंड विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. केंद्र व राज्य सरकार का लक्ष्य सबका का साथ सबका विकास. अब इसमें सबका स्वास्थ्य भी जुड़ गया है. राज्य सरकार ने एक ही दिन तीन स्थानों पर मेडिकल कालेज निर्माण कार्य का शिलान्यास कर एतिहासिक कार्य किया है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई दी. झारखंड में कई चुनौती थी लेकिन उस चुनौती को अब उपलब्धि में ब्रलने का काम सरकार कर रही है.
लगेगा रेफर टू रांची पर विराम : आनंद
पलामू चेंबर अॉफ कॉमर्स ने मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास होने पर प्रसन्नता जाहिर की है. चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई दी है. कहा है कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद रेफर टू रांची पर विराम लगेगा. क्योंकि अभी जो स्थिति है, उसमें अधिक मरीजों को रेफर ही किया जाता है.
पलामू में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो, इसके लिए चेंबर ने निरंतर मांग की थी. मुख्यमंत्री बनने के पूर्व श्री दास जब भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद पलामू आये थे, तो चेंबर द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में उन्होंने भरोसा दिलाया था कि इस दिशा में काम होगा. जब वह सीएम बने, तभी चेंबर ने इस दिशा में उनका ध्यान आकृष्ट कराया था. गौरतलब है कि शिलान्यास के बाद अपने संबोधन में सीएम रघुवर दास ने भी इस बात का जिक्र किया कि 2014 में ही चेंबर और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके समक्ष पलामू में मेडिकल कालेज स्थापना की मांग रखी थी, तब से यह बात उनके दिमाग में थी.
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा कॉलेज : रामचंद्र चंद्रवंशी
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने अपने स्वागत भाषण में कहा है कि पलामू में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो, यह यहां के लोगों का एक सपना था जिसे रघुवर सरकार ने पूरा करने का काम किया है. मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि सरकारी स्तर पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो रही है. राज्य में वैसे निजी संस्था जो इस क्षेत्र में आगे आना चाहती है, सरकार उन्हें भी प्रोत्साहित कर रही है. निरंतर झारखंड में स्वास्थ्य सुविधा में सुधार हो रहा है. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा रियायत दर पर सरकारी स्तर पर मुहैया काया जा रहा है. दो वर्ष में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा. इसके साथ ही अगले चरण में सरकार कोडरमा, बोकारो, चाईबासा में भी मेडिकल कॉलेज की स्थापना करायेगी.
नॉलेज पार्क का हो निर्माण : सांसद
सांसद वीडी राम ने कहा कि आज की तिथि पलामू के लिए एतिहासिक है. मेडिकल कॉलेज की स्थापना से इलाके की तसवीर बदलेगी. कचरवा डैम यदि नॉलेज पार्क के रूप में विकसित किया जाये, तो इलाके के लिए और भी बेहतर होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस दिशा में सार्थक पहल की मांग की. सांसद के इस मांग पर मुख्यमंत्री श्री दास ने विचार करने का आश्वासन दिया है. सांसद श्री राम ने पलामू संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले पलामू व गढ़वा में सुविधायुक्त दो-दो मोबाइल वैन उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. इसके अलावा उन्होंने अन्य कई समस्याओं की चर्चा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement