Advertisement
सरकार का रवैया अड़ियल : संतोष
मेदिनीनगर : राजस्व एवं भूमि सुधार कर्मचारी व अंचल निरीक्षण संघ की राज्यव्यापी हड़ताल 13 वें दिन जारी रही. कचहरी परिसर में संघ के पदाधिकारियों व कर्मियों ने धरना दिया. मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व कर्मचारी संघ के राज्याध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला मौजूद थे. इसकी अध्यक्षता कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी ने की. […]
मेदिनीनगर : राजस्व एवं भूमि सुधार कर्मचारी व अंचल निरीक्षण संघ की राज्यव्यापी हड़ताल 13 वें दिन जारी रही. कचहरी परिसर में संघ के पदाधिकारियों व कर्मियों ने धरना दिया. मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व कर्मचारी संघ के राज्याध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला मौजूद थे. इसकी अध्यक्षता कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी ने की.
मौके पर श्री शुक्ला ने कहा कि कर्मचारियों व अंचल अंचल निरीक्षकों की मांग जायज है. सरकार को मांग को पूरा करना होगा, जब तक मांग पूरी नहीं होती है, कर्मचारी व सीआइ काम पर नही लौटेंगे. उन्होंने कहा कि राज्यव्यापी हड़ताल जारी है. इसका प्रभाव आमलोगों पर पड़ रहा है, लेकिन कर्मचारियों के प्रति सरकार का अड़ियल रवैया है. अंचल में सभी कामकाज ठप पड़ गये हैं. जनता परेशान व हताश है, लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है. जिलाध्यक्ष सुशील सिंह ने कहा कि हड़ताली कर्मचारी चटानी एकता के साथ अपनी मांग पूरी होने तक डटे रहेंगे.
जिला मंत्री ललित बैठा ने कहा कि कर्मचारियों का 11 सूत्री मांग सरकार को मान लेना चाहिए. धरना में प्रमोद कुमार सिंह, महावीर प्रसाद, उदल राम, सीआइ विजय उरांव, प्रमोद कुमार सिंह, धर्मराज मिश्र, अनिल कुमार सिंह, सतीश कुमार, अनिस कुमार सिंह, कन्हैया राम रमेश प्रसाद, बीरेंद्र कुमार सिंह, श्रीकांत दास, विमल सिंह, फनेश्वर कुमार, सुदर्शन सिंह, बालमोहन सिंह, सुरेंद्र कुमार, शशि कुमार रणविजय ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement