14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला अभियंता के वेतन पर रोक

मेदिनीनगर : पलामू में जिला योजना अनावृद्ध राशि से हो रहे कार्यों के लिए जिला परिषद, एनआरइपी, विशेष प्रमंडल आदि को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है. शुक्रवार को उपायुक्त अमीत कुमार ने बैठक कर इस योजना की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि विशेष प्रमंडल द्वारा जो कार्य कराये जा रहे है, […]

मेदिनीनगर : पलामू में जिला योजना अनावृद्ध राशि से हो रहे कार्यों के लिए जिला परिषद, एनआरइपी, विशेष प्रमंडल आदि को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है. शुक्रवार को उपायुक्त अमीत कुमार ने बैठक कर इस योजना की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि विशेष प्रमंडल द्वारा जो कार्य कराये जा रहे है, उसका प्राक्कलन के अनुसार गुणवत्ता नहीं है. मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहे है. इस पर उपायुक्त श्री कुमार ने विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को एक सप्ताह के अंदर सभी योजनाओं को निरीक्षण कर गुणवत्ता में सुधार करने का निर्देश दिया.
समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि एनआरइपी को 42 योजनाओं का कार्य कराना था. बैठक मे जो रिपोर्ट दी गयी, उसके मुताबिक दो योजना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. तीन योजना के निविदा की प्रक्रिया चल रही है. जबकि 37 कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं है.
कार्य के धीमी प्रगति पर उपायुक्त श्री कुमार ने असंतोष प्रकट किया. उन्होंने संबंधित कनीय अभियंताओं से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया . साथ ही स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने तक सभी जेइ के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया. साथ ही एनआरइपी के जिला अभियंता के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया गया. बैठक मे बताया गया कि जिला परिषद के तहत 48 योजनाओं का कार्य होना था. इसमें नौ योजना तकनीकी कारणों से शुरू नहीं हो सकता है. जबकि 17 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
डीसी श्री कुमार ने कहा कि कार्यों में सक्रियता जरूरी है. योजना ससमय पूरा हो, इसे कार्यकारी एजेंसी को सुनिश्चित करना चाहिए. इस मामले में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में राजीव गांधी सेवा केंद्र के निर्माण की भी समीक्षा की गयी. बताया गया कि 59 राजीव गांधी सेवा केंद्र का निर्माण होना था. इसमें 38 का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया.
फरवरी माह तक शेष बचे सभी कार्यों को पूर्ण करा लेने की बात कहीं गयी है. बैठक में जिला अभियंता दीपक कुमार, मामुद्दीन अंसारी,जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्र नाथ भादुड़ी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें