मेदिनीनगर : पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने वाहन मालिकों से अपने -अपने वाहन को जीपीएस सिस्टम से लैस करने की अपील की है. कहा कि यदि वाहन में जीपीएस सिस्टम लगा रहता है, तो इससे पुलिस को मदद मिलती है.
रेहला थाना क्षेत्र के कधवन से जो ट्रक लूटी गयी थी. उसमें जीपीएस सिस्टम लगा होने के कारण पुलिस को तकनीकी तौर पर काफी सहूलियत हुई. 24 घंटे के अंदर मामले का उदभेदन भी हो गया. रविवार को एसपी श्री महथा शहर थाना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अंतराज्यीय गिरोह के जो सदस्य पकड़े गये हैं, उनलोगों को पुलिस रिमांड पर लेगी. एसपी श्री महथा ने कहा कि टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने बेहतर कार्य किया है.
एनएच के किनारे जो भी लाइन होटल है उस पर पुलिस की नजर है. किसी भी स्थिति में लाइन होटल में शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए. साथ ही सभी होटल संचालकों को यह कहा गया है कि अपने-अपने होटल में बोर्ड रखें और उसमें स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों का नंबर अंकित हो. ताकि किसी भी स्थिति में लोग पुलिस को सूचना दे सके.