मेदिनीनगर : मेदिनीनगर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगभग 150 टन कचरा जमा है. औसतन शहर से प्रतिदिन 30 टन कचरा निकलता है. 18 फरवरी से शहर में सफाई नहीं हुई है. नगर पर्षद के सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं. नगर पर्षद द्वारा अभी तक सफाई के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है.
इसलिए शहर के चौक-चौराहों से लेकर गली-मुहल्ला तक गंदगी पसरी हुई है. 20 फरवरी को नगर पर्षद बोर्ड की बैठक होने वाली थी. इसमें वैकल्पिक व्यवस्था पर चर्चा होनी थी. लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी के गायब रहने के कारण बैठक ही नहीं हो सकी.
इसे लेकर वार्ड पार्षदों ने विरोध जताते हुए कहा था कि शहर की समस्या से कार्यपालक पदाधिकारी को कोई लेना-देना नहीं है. यद्यपि अध्यक्ष पूनम सिंह ने इस विवाद को रोकने का प्रयास किया था, लेकिन वह भी असफल रहीं. क्योंकि डेढ़ बजे तक कार्यपालक पदाधिकारी नहीं पहुंचे थे.