मेदिनीनगर : गुरुवार को विधायक सह नवजवान संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप शाही ने रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात कर सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर बधाई दी. कहा कि मुख्यमंत्री श्री दास के नेतृत्व में झारखंड निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है. इस मुलाकात के दौरान श्री शाही ने मुख्यमंत्री के समक्ष इलाके की समस्याओं को भी रखा.
उन्होंने कनहर बराज परियोजना को इस साल के बजट में शामिल करने की भी मांग की. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि पलामू प्रमंडल में डोभा की जगह यदि किसानों को मनरेगा के तहत कूप का आवंटन किया जाये, तो इसके परिणाम और भी बेहतर हो सकते है. क्योंकि कि अभी तक पलामू प्रमंडल में डोभा के कार्य को अपेक्षित सफलता नहीं मिली है.
उसकी जगह यदि मनरेगा से किसानों को कूप मिले, तो इसके बेहतर परिणाम सामने आयेंगे. सरकार किसानों के हित में काम कर रही है. यदि इस पहलू पर भी ध्यान दिया जाये, तो इससे किसानों को और भी लाभ होगा.बताया गया कि मुख्यमंत्री श्री दास ने इन मांगों पर सकारात्मक पहल का भरोसा दिया है.मुख्यमंत्री से मिलने के बाद विधायक श्री शाही ने कहा कि सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल में बेहतर काम हुआ है.विकास के साथ साथ विश्वास का माहौल कायम हुआ है. जनविश्वास की रक्षा कर राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्प दिख रही है.