14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू व हजारीबाग में घूस लेते दो गिरफ्तार

बरही-पांडू (पलामू) : एसीबी की टीम ने शुक्रवार को बरही (हजारीबाग) से पेशकार और पांडू (पलामू) से आपूर्ति पदाधिकारी को घूस लेते गिरफ्तार किया. आपूर्ति पदाधिकारी शंकर राम 1600 रुपये और पेशकार उमेश राणा दो हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गये. पांडू व ऊंटारीरोड के प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी शंकर राम ने कल्याणी महिला समूह […]

बरही-पांडू (पलामू) : एसीबी की टीम ने शुक्रवार को बरही (हजारीबाग) से पेशकार और पांडू (पलामू) से आपूर्ति पदाधिकारी को घूस लेते गिरफ्तार किया. आपूर्ति पदाधिकारी शंकर राम 1600 रुपये और पेशकार उमेश राणा दो हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गये. पांडू व ऊंटारीरोड के प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी शंकर राम ने कल्याणी महिला समूह की अध्यक्ष नैन कुमारी देवी व कोषाध्यक्ष फूलवंती कुंवर से 53 क्विंटल अनाज देने के एवज में 1600 रुपये (प्रति क्विंटल 30 रुपये) बतौर घूस की मांग की थी.
दोनों ने इसकी शिकायत एसीबी से की. इसके बाद पांडू के पीडीएस गोदाम से आपूर्ति पदाधिकारी को 1600 घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया.
चार हजार मांगा, सौदा दो हजार में तय : बरही अनुमंडल कोर्ट सह डीसीएलआर कोर्ट में पदस्थापित पेशकार उमेश राणा ने बरही हथगडा के मो नसीम खान से फाइल बढ़ाने के नाम पर चार हजार रुपये घूस की मांग की, लेकिन सौदा दो हजार रुपये में तय हुआ. नसीम ने इसकी शिकायत 21 दिसंबर को एसीबी से की. शुक्रवार को 12 बजे अनुमंडल कार्यालय में मो नसीम ने जब पेशकार उमेश राणा को दो हजार रुपये दिये, उसी वक्त एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
यह मामला हबीब खान और नसीम खान के बीच भूमि विवाद का मामला है. इसी मामले में एक पक्ष को अनिश्चित लाभ दिलाने के एवज में पेशकार उमेश राणा ने चार हजार रुपये घूस की मांग की थी. एसीबी टीम का नेतृत्व डीएसपी प्राण रंजन कर रहे थे. छापामारी में इंस्पेक्टर इंदूभूषण ओझा, कलामउद्दीन, लक्ष्मण सिंह एवं श्रीराम पासवान समेत कई अधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें