10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेडमा दक्षिणी पंचायत बनेगा नंबर वन : सुषमा

मेदिनीनगर. सोमवार को सदर प्रखंड के रेडमा दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 1 में पीसीसी पथ का शिलान्यास हुआ. यह सड़क मुकेश सिंह के घर से अशोक सिंह के घर तक बनेगा. साथ ही नाली का भी निर्माण होगा. सोमवार को इसका शिलान्यास मुखिया सुषमा आहूजा ने किया. मौके पर मुखिया श्रीमती आहुजा ने कहा […]

मेदिनीनगर. सोमवार को सदर प्रखंड के रेडमा दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 1 में पीसीसी पथ का शिलान्यास हुआ. यह सड़क मुकेश सिंह के घर से अशोक सिंह के घर तक बनेगा. साथ ही नाली का भी निर्माण होगा. सोमवार को इसका शिलान्यास मुखिया सुषमा आहूजा ने किया. मौके पर मुखिया श्रीमती आहुजा ने कहा कि वह रेडमा दक्षिणी पंचायत को विकास के मामले में नंबर वन बनाना चाहती है. इसके लिए वह पूरी सक्रियता के साथ लगी है.

इस सड़क का निर्माण 14 वें वित्त की राशि से करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को सकार कर रेडमा दक्षिणी पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने को लक्ष्य को लेकर काम किया जा रहा है. आमजनों के सहयोग से रेडमा दक्षिणी पंचायत विकास के मामले में नंबर वन होगा. इसका पूरा यकीन है. पंचायत में चालू वित्त वर्ष में 14 सड़क और नाली का निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली है, जिसका कार्य कराया जा रहा है. इस मौके पर वार्ड सदस्य पूनम सिंह, इंदू सिंह, सुभद्रा देवी, सुषमा सिंह, निर्मला देवी, महेंद्र नाथ द्विवेदी, अनिल तिवारी, मुकेश सिंह, राकेश पाठक, अशोक सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें