Advertisement
नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी डीलर पर नहीं हुई कार्रवाई मामला विश्रामपुर नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर दो के रक्साह-सबौना गांव का विश्रामपुर. विश्रामपुर नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर दो के ग्रामीणों ने पार्षद हिरा देवी के घर के सामने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने डीलर कलावती देवी पर राशन, केरोसिन, नमक व चीनी […]
उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी डीलर पर नहीं हुई कार्रवाई
मामला विश्रामपुर नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर दो के रक्साह-सबौना गांव का
विश्रामपुर. विश्रामपुर नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर दो के ग्रामीणों ने पार्षद हिरा देवी के घर के सामने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने डीलर कलावती देवी पर राशन, केरोसिन, नमक व चीनी के कालाबाजारी का आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना था कि गांव में लक्ष्मी महिला समूह द्वारा जानवितरण प्रणाली की दुकान संचालित की जाती है. समूह की अध्यक्ष कलावती देवी दुकान का संचालन करती है. इस डीलर द्वारा लाभुकों को पहले प्रति इकाई सिर्फ चार किलो खाद्यान्न दिया जाता था. लेकिन सितंबर माह से यह भी बंद कर दिया गया.
सितंबर माह से कार्डधारियों को न तो खाद्यान्न-केरोसिन दिया गया और न ही लाभुकों के बीच चीनी व नमक का वितरण किया गया. जब ग्रामीण अनाज व केरोसिन लेने दुकान में जाते है, तो उन्हें डांट-फटकार कर भगा दिया जाता है. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि डीलर कलावती देवी नया कार्ड बनवाने के नाम पर लाभुकों से मोटी राशि की अवैध वसूली करती है. इतना ही नहीं कार्डधारियों के कार्ड पर गलत वितरण जबरन अंकित कर देती है. इसकी लिखित शिकायत भी सादर एसडीओ,बीडीओ,एमओ सहित कई अधिकारियों से की गयी, लेकिन अब तक न कोई जांच हुई और न ही कोई कार्रवाई. डीलर पर कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण काफी आहात थे.
प्रदर्शन करने वालों में प्यारी चौधरी, रेखा देवी, दिनेश चौधरी, फुलकलिया देवी ,बुधन चौधरी, रामजी प्रजापति, जयराम प्रजापति, नीरज चौधरी, राकेश चौधरी, जगदीश चौधरी, अमेरिका चौधरी, गोपाल चौधरी, प्रमिला देवी, इंद्रावती देवी, रामलाल चौधरी, शारदा देवी,श्यामकिशोर राम, आजाद अंसारी, कुदरत अंसारी, जशिम अंसारी सहित कई लोगों का नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement