9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले छात्रसंघ चुनाव में पड़े 12.62 % वोट

नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव. शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद पहला छात्र संघ का चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. जो छात्र वोट देने आये उनमें काफी उत्साह देखने को मिला. हालांकि वोटरों की संख्या के हिसाब से देखें तो वोट का प्रतिशत काफी कम रहा. चारों अंगीभूत […]

नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव. शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न
मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद पहला छात्र संघ का चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. जो छात्र वोट देने आये उनमें काफी उत्साह देखने को मिला. हालांकि वोटरों की संख्या के हिसाब से देखें तो वोट का प्रतिशत काफी कम रहा. चारों अंगीभूत कॉलेज व पीजी डिपार्टमेंट को मिलाकर वोट का प्रतिशत मात्र 12.62 प्रतिशत रहा.
वर्ष 2007 के बाद पलामू के कॉलेजों में हो रहे चुनाव में 39883 विद्यार्थी वोटरों में से 5034 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 34849 विद्यार्थी मतदान से दूर रहे. पहले छात्र संघ चुनाव में जीएलए कॉलेज में 11.36 प्रतिशत मतदान हुआ. 15716 में से 1786 विद्यार्थियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जेएस कॉलेज में मतदान का प्रतिशत 12.73 रहा. योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज में 11.62 प्रतिशत मतदान हुआ. गढ़वा एसएसजेएसएन कॉलेज में सबसे अधिक 16.18 प्रतिशत वोट पड़े. 9482 में से 1535 विद्यार्थियों ने मतदान किया. विवि पीजी विभाग में 2709 में से 253 विद्यार्थियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां मतदान का प्रतिशत 9.33 रहा.
छात्र संगठन ने अपने स्तर से भी वोटरों को लाने का प्रयास किया. लोगों की मानें तो यदि छात्र संगठन के लोग अपने स्तरसे प्रयास नहीं करते तो वोट का प्रतिशत और भी कम हो जाता. छात्र संघ के चुनाव में राजनीतिक दलों की भागीदारी नजर आयी. बुधवार को चुनाव के दौरान मतदान परिसर में भाजपा के प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अमित तिवारी सक्रिय नजर आये. जबकि आजसू के विजय मेहता ,विकेश शुक्ला, इम्तेयाज अहमद नजमी आदि भी सक्रिय देखे गये.
जीएलए कॉलेज में हंगामे के बीच हुआ मतदान
चुनाव को लेकर पूर्व से ही छात्र संगठनों में विवाद था. मतदान के दिन भी विवाद उभर कर सामने आया. जीएलए कॉलेज में मतदान के दौरान हंगामा होता रहा. बताया जाता है कि सुबह नौ बजे इस कॉलेज के मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ. कॉलेज के मुख्य द्वार पर वोटरों के लिए जो सूचना चिपकाया गया था उसे किसी ने फाड़ दिया. इस कारण विभिन्न विषयों के विद्यार्थी वोटरों को अपना बूथ खोजने में काफी परेशानी हो रही थी. जब इसकी खबर छात्र संगठनों को मिली तो वे लोग कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके बाद कॉलेज प्रशासन द्वारा पुन: मुख्य द्वार पर मतदान केंद्र की सूची चिपकायी गयी. इसके बाद मामला शांत हुआ. लेकिन दोपहर में जेएन दीक्षित छात्रावास में रहनेवाले एक छात्र अंजन कुमार की पिटाई के बाद मामला गरमा गया. अंजन का आरोप है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रविरंजन ने उसकी पिटाई की है. जब वह वोट देने के लिए लाइन में लगा था तो विद्यार्थी परिषद के पक्ष में मतदान करने के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा था. जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गयी. मारपीट की सूचना जब हॉस्टल के अन्य लड़कों को मिली तो उन्होंने कॉलेज पहुंच कर हंगामा किया.
जेएस कॉलेज में पकड़ा गया एक फर्जी वोटर
जेएस कॉलेज, योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज व पीजी विभाग में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हुआ.वहीं जेएस कॉलेज में एक फर्जी वोटर के पकड़े जाने का भी मामला सामने आया. इसके अलावा व्यवस्था को लेकर शिक्षकेतर कर्मचारियों में नाराजगी देखी गयी. उन लोगों ने चाय, नाश्ता व खाना का बहिष्कार कर दिया. बताया गया कि जीएलए कॉलेज के एक मतदान केंद्र पर मुरमा की रहनेवाली मुन्नी पति दीपक के साथ वोट देने आयी थी. वह पीजी पार्ट टू की छात्रा है.
सक्रिय रहे विवि के पदाधिकारी
पहली बार हो रहे चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए विवि के पदाधिकारी सक्रिय रहे.मतदान के दौरान विवि के मुख्य निर्वाची पदाधिकारी डॉ विजय सिंह, कुलसचिव डॉ अमर सिंह, डीएसडब्लू डॉ राकेश कुमार आदि ने मतदान केंद्र पर पहुंच कर जायजा लिया. जीएलए कॉलेज के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रभारी प्राचार्य डॉ जेजीडी दूबे, जेएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरएन चौबे, महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ मोहिनी गुप्ता व पीजी विभाग में निर्वाची पदाधिकारी डॉ आरआर किशोर आदि सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें