Advertisement
कुर्सी को लेकर प्रमुख व बीडीओ के बीच विवाद
मेदिनीनगर :बीस सूत्री प्रखंड समिति की बैठक सोमवार को हुई थी. प्रखंड की प्रमुख रीमा देवी दोपहर करीब 12:45 बजे अपने कार्यालय पहुंची तो देखा कि कार्यालय से कई कुरसी गायब है. कर्मी ने प्रमुख को बताया गया कि बीस सूत्री की बैठक है बीडीओ साहब ने बैठक के लिए कुर्सी मंगवायी है. प्रमुख ने […]
मेदिनीनगर :बीस सूत्री प्रखंड समिति की बैठक सोमवार को हुई थी. प्रखंड की प्रमुख रीमा देवी दोपहर करीब 12:45 बजे अपने कार्यालय पहुंची तो देखा कि कार्यालय से कई कुरसी गायब है. कर्मी ने प्रमुख को बताया गया कि बीस सूत्री की बैठक है बीडीओ साहब ने बैठक के लिए कुर्सी मंगवायी है.
प्रमुख ने बीडीओ मो जुल्फीकार अंसारी से इस पूरे मामले की जानकारी ली तो बताया गया कि बैठक में कुर्सी कम पड़ रही थी इसलिए कुर्सी मंगवा ली गयी. आपके चैंबर में आप कुर्सी छोड़ दी गयी है. बीडीओ के इस जवाब से नाराज प्रमुख ने कहा कि प्रखंड के अन्य पसंस आये हैं, वे कहां बैठेंगे?
क्या वह जमीन पर बैठेंगे ? यह क्या तरीका है, यदि बैठक थी तो कुर्सी बाहर से मंगा लेते. हर बैठक में प्रमुख के कार्यालय से बगैर जानकरी दिये कुर्सी को ले जाना उचित नहीं है. इसके बाद प्रमुख ने इसकी शिकायत पलामू के उपविकास आयुक्त व सदर अनुमंडल पदाधिकारी से की और पसंसो के साथ कार्यालय के फर्श पर बैठ गयीं. इस मामले की जानकरी मिलने के बाद विधायक आलोक चौरसिया पहुंचे. कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों को अपेक्षित मान सम्मान दे, कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे पंचायत प्रतिनिधियों की भावना आहत हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement