9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिकोत्सव में भाग लेंगे पलामू के हजारों भक्त

वाराणसी के उमराहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर परिसर में संत समाज का वार्षिकोत्सव समारोह चार व पांच दिसंबर को होगा मेदिनीनगर : सदगुरु सदाफल देव विहंगम योग संत समाज की पलामू जिलास्तरीय बैठक स्टेशन रोड स्थित गोविंद भवन में हुई. अध्यक्षता संत समाज के जिला संयोजक नंदलाल पासवान ने की. बैठक में जिले के सभी प्रखंडों […]

वाराणसी के उमराहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर परिसर में संत समाज का वार्षिकोत्सव समारोह चार व पांच दिसंबर को होगा
मेदिनीनगर : सदगुरु सदाफल देव विहंगम योग संत समाज की पलामू जिलास्तरीय बैठक स्टेशन रोड स्थित गोविंद भवन में हुई. अध्यक्षता संत समाज के जिला संयोजक नंदलाल पासवान ने की.
बैठक में जिले के सभी प्रखंडों से सेवा प्रभारियों ने भाग लिया. बैठक में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे ब्रह्मविद्या का प्रचार कार्य एवं आश्रम से जुड़े सेवा कार्यों की समीक्षा की गयी. चार एवं पांच दिसंबर को वाराणसी के उमराहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर परिसर में आयोजित संत समाज के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह की तैयारी की भी जानकारी ली गयी. वार्षिकोत्सव समारोह को सफल पर विमर्श किया गया. तय किया गया कि दो दिसंबर को पलामू जिला के सभी प्रखंडों से हजारों की संख्या में भक्तजन वार्षिकोत्सव समारोह में भाग लेने के लिए वाराणसी जाना शुरू करेंगे. बैठक में सदग्रंथ स्वर्वेद के प्रचार, पत्रिका विहंगम योग संदेश, आरोग्य विज्ञान के सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए चल रहे अभियान की समीक्षा के बाद उसे तेज करने का निर्णय लिया गया. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रह्मविद्या के प्रचार -प्रसार के लिए योजना बनायी गयी.
बैठक में सदगुरु सेवा की महता पर प्रकाश डाला गया. कहा गया कि सदगुरु की सेवा करना ही शिष्य का परम धर्म है. सदगुरु सेवा में ही शिष्य का कल्याण निहित है. सभी शिष्यों को सदगुरु की सेवा करनी चाहिए. सदगुरु की कृपा से सेवा का जो अवसर मिला है, उसका लाभ उठाने की जरूरत है. संत समाज की अगली बैठक 25 दिसंबर को सिंगरा के पास अमानत नदी में सुबह 10 बजे से निर्धारित की गयी है. बैठक में उपदेष्टा मनोरमा द्विवेदी, मराछू प्रसाद, सुशीला सिंह, अखिलेश मेहता, श्यामसुंदर सिंह, राजेश भारद्वाज, सौगंध मेहता, बनारसी यादव, यशवंत सिंह, रामप्रवेश सिंह, काशी प्रसाद, दशरथ चंद्रवंशी, दशरथ पासवान, जनेश्वर सिंह, रामगोविंद यादव, अजय यादव, गनौरी पासवान, दुलारचंद पाल ,अमरेंद्र, विजय तिवारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें