हुसैनाबाद. हुसैनाबाद महावीर जी भवन हॉल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जपला इकाई की विशेष बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर मंत्री रितेश गुप्ता ने किया. बैठक में मुख्य रूप से नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर चर्चा की गयी.
बैठक में निर्णय लिया गया कि हुसैनाबाद अनुमंडल के जो छात्र-छात्राएं जीएलए कॉलेज,जनता शिवरात्रि, महिला कॉलेज में पढती हैं, वे अपना परिचय पत्र जो अबतक नहीं प्राप्त किये हैं, वैसे लोग परिषद के कार्यकर्ता या कॉलेज में संपर्क कर परिचय पत्र बना लें. ताकि चुनाव में मतदान करने में सहूलियत हो. बैठक में मौजूद परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौतम पटेल ने कहा कि इस बार के छात्र संघ के चुनाव में परिषद परचम लहरेगा. उन्होंने कहा कि 27 नवंबर को नमांकन के लिए जपला से सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं को चलने की अपील की है. मौके पर अभिषेक मेहता, सोनू सिंह, पवन सिंह, राजकुमार, अनूप यादव, पप्पू कुमार, राजकुमार, गोविंद राम, मनीष समेत परिषद के कई लोग मौजूद थे.