Advertisement
नप प्रतिनिधियों ने निरीक्षण किया
विश्रामपुर. बिश्रामपुर नगर परिषद अध्यक्ष हलीम बीबी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, कार्यपालक पदाधिकारी, ज्योति वंदना कुजूर सहित नप प्रतिनिधियों ने आज क्षेत्र के कई छठ घाटों का साफ-सफाई का जायजा लिया. नप टीम ने भेलवा शिव घाट, राज घाट, रेहला कोयल नदी छठ घाट सहित कई छठ घाटों का निरिक्षण किया. घाटों की सफाई में […]
विश्रामपुर. बिश्रामपुर नगर परिषद अध्यक्ष हलीम बीबी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, कार्यपालक पदाधिकारी, ज्योति वंदना कुजूर सहित नप प्रतिनिधियों ने आज क्षेत्र के कई छठ घाटों का साफ-सफाई का जायजा लिया.
नप टीम ने भेलवा शिव घाट, राज घाट, रेहला कोयल नदी छठ घाट सहित कई छठ घाटों का निरिक्षण किया. घाटों की सफाई में लगे मजदूरों को कई निर्देश भी दिये. घाटों का जायजा लेने वाली टीम में अध्यक्ष प्रतिनिधि नइमुद्दीन अंसारी, नगर प्रबंधक निखिल किरण, मिशन सिटी मैनेजर श्रद्धा महतो, वार्ड पार्षद देवनाथ यादव, मुन्ना यादव, विजय कुमार रवि, संजय ठाकुर, नवीन पांडेय सहित कई लोग शामिल थे.
दो सप्ताह श्रमदान कर बनाया लकड़ी का पुल
विश्रामपुर. भेलवा राज घाट पर ग्रामीणों ने नदी पार करने के लिए दो सप्ताह श्रमदान कर लकड़ी व बांस का पुल बनाया. पुल नहीं होने के कारण व्रतधारियों को अर्घ्य देने में परेशानी होती थी. छोटन विश्वकर्मा, लूलू मेहता, कामख्या, अजीत कुमार, विश्वजीत, दीपांशु सहित कई लोगों का सहयोग सराहनीय रहा.
घाट की सफाई : छतरपुर. फ्रेंड्स क्लब व स्टार क्लब ने मंदेया नदी के छठ घाट की सफाई की, सड़क को चौड़ा किया. पूजा के दौरान क्लब के सदस्य व्रतियों की सेवा में जुटे रहेंगे. सोनू, अंकु, प्रवेश, राहुल, सोनू, संनोज, जितेंद्र सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement