Advertisement
कॉरपोरेट घरानों की सरकार
मेदिनीनगर : गुरुवार को जिला स्कूल के मैदान में भाकपा माले का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. सीएम रघुवर हटाओ झारखंड बचाओ नारे के साथ झारखंड सरकार के खिलाफ चल रहे राज्य व्यापी आंदोलन को तेज करने पर बल दिया गया. मुख्य अतिथि भाकपा माले के राज्य सचिव जर्नादन प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते […]
मेदिनीनगर : गुरुवार को जिला स्कूल के मैदान में भाकपा माले का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. सीएम रघुवर हटाओ झारखंड बचाओ नारे के साथ झारखंड सरकार के खिलाफ चल रहे राज्य व्यापी आंदोलन को तेज करने पर बल दिया गया.
मुख्य अतिथि भाकपा माले के राज्य सचिव जर्नादन प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों की खून से होली खेलने वाली रघुवर सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. अब एक पल भी रघुवर दास को मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. कॉरपोरेट घरानों के हित में काम कर रही है रघुवर सरकार गरीबों के दर्द को क्या जाने. उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए झारखंड के गरीब व किसानों की जमीन जबरन छिनी जा रही है.
इसका ताजा उदाहरण गोला, बडकागांव का कांड है. अपना हक मांगने पर गरीबों पर गोलियां बरसायी गयी. कई लोगों की हत्या करने के बाद भी मुख्यमंत्री अपने पद को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. सम्मेलन में श्री प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकलाप से कोई भी खुश नहीं है. सीएनटी , एसपीटी, व स्थानियता के मामले में झारखंडियों के साथ धोखेबाजी की जा रही है. गरीब व भूमिहीनों को दी गयी जमीन भी अब छिना जा रहा है.
पूरे राज्य में अराजकता के माहौल है. ऐसी स्थिति मे भाकपा माले के कार्यकर्ताओं को आंदोलन तेज करने की जरूरत है. सम्मेलन में राज्य स्थायी समिति सदस्य रवींद्र भुइयां ने कहा कि रघुवर दास को सीएम के पद से हटाने के लिए भाकपा माले के साथ आम जनता गोलबंद हो रही है. मौके पर जिला सचिव आरएन सिंह, अधिवक्ता नंदलाल सिंह, कालीचरण मेहता, पूर्व मुखिया कविता सिंह, अनीता देवी, संगीता, कमेश सिंह चेरों, उदय कुमार, उपेंद्र चंद्रवंशी, अरविंद प्रसाद, शिव पावसान, रामराज पासवान, हरिद्वार साव सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement