एएमयू के 64वें दीक्षांत समारोह में तीन गोल्ड मेडल प्राप्त किये, शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ाया क्षेत्र का नाम
हुसैनाबाद : हुसैनाबाद की बेटी ने एक साथ तीन गोल्ड मेडल प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. वही विद्यार्थियों के लिए मिसाल बन गयी है. हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के डॉ नादिर रिजवी व डॉ फरहत नादिर रिजवी की पुत्री सिदरा गजाली रिजवी ने अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय से स्नातक शिक्षा में तीन गोल्ड मेडल प्राप्त किया है.
यह मेडल उसे एक नवबंर को आयोजित एएमयू के 64वें दीक्षांत समारोह में दिया गया. यह मेडल स्नातक विज्ञान विभाग, बायो केमेस्ट्री व लाइफ साइंस में दिया गया है. इस सिदरा की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी है. सिदरा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरु मित्रों का दी है. वह आगे वैज्ञानिक बनना चाहती हैं. बायो केमेस्ट्री में वह रिसर्च करना चाहती है.
सिदरा ने कहा की यदि लगन के साथ लक्ष्य की दिशा में कड़ी मेहनत की जाये, तो सफलता मिलना तय है. उन्होंने कहा कि शिक्षण के क्षेत्र में ईमानदारीपूर्वक मेहनत ही रंग लाती है. उसकी इस उपलब्धि पर अधिवक्ता चंद्रेश्वर प्रसाद, प्रो आलोक रंजन, अधिवक्ता आलोक कुमार, प्रो एआर खान, अंगद किशोर, निरंजन प्रसाद, कौशल किशोर आदि ने बधाई दी है.