मेदिनीनगर : मेदिनीनगर के पहले ज्वेलरी मॉल सोना महल ने धनतेरस के मौके पर बंपर लक्की ड्रा ऑफर निकाला है. इसके तहत मॉल से 14 हजार 999 की खरीदारी करने पर बंपर लक्की ड्रा का लाभ मिलेगा.
पुरस्कार के रूप में कार, फ्रीज, मोटरसाइकिल आदि दिया जायेगा. मॉल के संतोष सर्राफ ने बताया कि सभी तरह के सोने, हीरे के गहने की रेंज उपलब्ध है. पिछले दिनों इस ज्वेलरी मॉल में हीरा आभूषण की प्रदर्शनी भी लगयी गयी थी. ज्वेलरी मॉल में पांच हजार से लेकर 15 लाख तक के हीरे आभूषण का रेंज उपलब्ध है. यह ज्वेलरी मॉल शहर के थाना रोड में स्थित है. श्री सर्राफ ने बताया कि पलामू प्रमंडल के लोगों को बडे शहरों की तर्ज पर सुविधा और गहनो का रेंज उपलब्ध हो इसे ध्यान में रख कर ज्वेलरी मॉल खोला गया है.
ग्राहकों का बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. बताया गया कि धनतेरस को देखते हुए काफी संख्या में लोगो ने पूर्व में ही बुकिंग करायी है. ग्राहकों को सुविधा के साथ साथ गहनों की शुद्धता पर पूरा ध्यान रखा जाता है.शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी बडी संख्या में धनतेरस के मौके पर खरीददारी कर रहे हैं.