Advertisement
राज्य में है जनविरोधी सरकार
मेदिनीनगर : राज्य के विपक्षी राजनीतिक दलों ने 24 अक्तूबर को झारखंड बंद का एलान किया गया है. इसे लेकर रविवार की शाम विभिन्न विपक्षी दलों ने मशाल जुलूस निकाला. इसमें राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, सुधा चौधरी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा सहित कई दल के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे. […]
मेदिनीनगर : राज्य के विपक्षी राजनीतिक दलों ने 24 अक्तूबर को झारखंड बंद का एलान किया गया है. इसे लेकर रविवार की शाम विभिन्न विपक्षी दलों ने मशाल जुलूस निकाला. इसमें राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, सुधा चौधरी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा सहित कई दल के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे. विपक्षी दल के लोग मुख्य मार्गो व बाजार क्षेत्र में मशाल लेकर भ्रमण किया और लोगों से 24 अक्तूबर को झारखंड बंद को सफल बनाने की अपील की. छह मुहान के पास नुक्कड़ सभा में राज्य के पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि झारखंड सरकार जनविरोधी नीति अपना रही है. अपने हक की लड़ाई लड़ने वाले किसानों व गरीबों पर सरकार द्वारा लाठी व गोली चलायी जा रही है.
सरकार की नीतियों व कार्यों के खिलाफ जनता में आक्रोश है. पूर्व मंत्री सुधा चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री तानाशाह हो गये है. अहंकार में डूबी भाजपा सरकार लोकतंत्र की मर्यादा को भी भूल जा रही है. निहत्थे आंदोलनकारियों पर गोलियां बरसायी जा रही है. ऐसी स्थिति में गरीब जनता अपने हक के लिए कैसे आवाज उठायेगी. सरकार की इस नीतियों का विरोध होना चाहिए.
राजद प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग जनता की आवाज को बंदूक के बल पर दबाना चाह रहे है. पुलिसिया दमन व सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ आंदोलन तेज किया जायेगा. मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला, झाविमो जिला अध्यक्ष मुरारी पांडेय, जदयू जिला अध्यक्ष राजनरायण सिंह पटेल, राजद के विश्वनाथ राम, महावीर चंद्रवंशी , झाविमो के प्रभात भुइयां, सीपीआइ के सूर्यपत सिंह, रुचिर कुमार तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement