Advertisement
शहादत का प्रतीक है मुहर्रम : विधायक
हरिहरगंज : हजरत इमाम हुसैन की याद में हरिहरगंज व पीपरा में मुहर्रम पारंपरिक तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया. अररूआ खुर्द, बंजारी, सियारभुंका, बेलोदर, कटैया, कोसडीहरा आदि गांवों में मुसलिम धर्मावलंबियों ने ताजिये, शिपड व अखाडे के साथ जुलूस निकाला. इस दौरान जगह-जगह पर लाठी व पारंपरिक हथियारों से खेल का प्रदर्शन किया […]
हरिहरगंज : हजरत इमाम हुसैन की याद में हरिहरगंज व पीपरा में मुहर्रम पारंपरिक तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया. अररूआ खुर्द, बंजारी, सियारभुंका, बेलोदर, कटैया, कोसडीहरा आदि गांवों में मुसलिम धर्मावलंबियों ने ताजिये, शिपड व अखाडे के साथ जुलूस निकाला. इस दौरान जगह-जगह पर लाठी व पारंपरिक हथियारों से खेल का प्रदर्शन किया गया.
विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने सभी गांवों में जाकर मुहर्रम की जुलूस में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुहर्रम त्याग व बलिदान की सीख देने वाला पर्व है. यह हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद दिलाता है, जिन्होंने सच्चाई के राह में अपनी कुरबानी दी थी. मौके पर बीडीओ प्रफुल्ल बेक, इंस्पेक्टर राकेश मिंज, थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम, मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के इरफान शाहिद, मौलाना इफ्तेखार अहमद नूरी, अतहर हुसैन, बुधनसिंह यादव, महबूब आलम, जेइ सुरेंद्र मिश्रा, प्रभारी एमओ ब्रह्मदेव सिंह, बीइइओ अरुण कुमार वैद्य, अभय कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement