Advertisement
मंत्री के प्रतिनिधि के साथ मारपीट
विश्रामपुर. बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के प्रतिनिधि रामचंद्र यादव के साथ विश्रामपुर में कुछ लोगों ने मिलकर मारपीट की. इस संबंध में प्रतिनिधि श्री यादव ने पुलिस को सूचना दी है. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ है. प्रतिनिधि श्री यादव ने कहा कि विश्रामपुर के डब्लू चंद्रवंशी सहित […]
विश्रामपुर. बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के प्रतिनिधि रामचंद्र यादव के साथ विश्रामपुर में कुछ लोगों ने मिलकर मारपीट की. इस संबंध में प्रतिनिधि श्री यादव ने पुलिस को सूचना दी है.
समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ है. प्रतिनिधि श्री यादव ने कहा कि विश्रामपुर के डब्लू चंद्रवंशी सहित चार अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट की है. जानकारी के अनुसार बुधवार को मूर्ति विसर्जन हो रहा था. विश्रामपुर के परंपरा के अनुसार इलाके में जहां भी मूर्ति रखी जाती है, वह सभी पूजा समिति के लोग विश्रामपुर के पंचमुखी मंदिर परिसर में जुटते हैं, उसके बाद वहीं से जुलूस निकाला जाता है. सभी पूजा कमेटी के लोग वहां जुट रहे थे, आपस में लोगों की बातचीत भी चल रही थी.
बताया जाता है कि मंत्री प्रतिनिधि रामचंद्र यादव भी पंचमुखी मंदिर परिसर में ही मौजूद थे. वह भी बातचीत में भाग ले रहे थे. इसी दौरान मूर्ति विसर्जन जुलूस निकलने के पहले ही किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गयी. बहस मारपीट तक पहुंच गयी. आरोप है कि इसी दौरान कुछ युवकों ने मंत्री प्रतिनिधि के साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना शाम सवा छह बजे की बतायी जाती है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement