Advertisement
डीसी, डीएसइ कार्यालय पर प्रदर्शन
रोष. छह सूत्री मांगों के समर्थन में रसोइया-संयोजिका संघ ने जताया आक्रोश मेदिनीनगर : झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया-संयोजिका-अध्यक्ष संघ के बैनर तले गुरुवार को उपायुक्त व डीएसइ कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों के विद्यालयों की रसोइया, माता समिति की संयोजिका व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष काफी संख्या में […]
रोष. छह सूत्री मांगों के समर्थन में रसोइया-संयोजिका संघ ने जताया आक्रोश
मेदिनीनगर : झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया-संयोजिका-अध्यक्ष संघ के बैनर तले गुरुवार को उपायुक्त व डीएसइ कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों के विद्यालयों की रसोइया, माता समिति की संयोजिका व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष काफी संख्या में शामिल थे. शिवाजी मैदान से करीब दोपहर 12 बजे रैली निकाली गयी. शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रैली में शामिल लोग समाहरणालय पहुंचे. लोग अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. सबसे पहले जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया.
इसके बाद डीएसइ को छह सूत्री मांगपत्र सौंपा गया. डीएसइ कार्यालय के बाद संघ के लोग उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. प्रदर्शन के बाद मांगपत्र सौंपा गया. रैली व प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के अरविंद प्रसाद व प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिता देवी कर रही थी. अनिता ने कहा कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन के सफल संचालन में रसोइया व माता समिति की संयोजिका की सक्रियता भूमिका रहती है.
लेकिन अक्सर यह देखा जा रहा है कि विभाग द्वारा मनमाने तरीके से काम करते हुए उनलोगों पर कार्रवाई की जाती है. कार्रवाई करने से पहले न तो स्पष्टीकरण पूछा जाता है और न ही मामले की जांच ही की जाती है. इस तरह विभाग के पदाधिकारी की मनमानी रवैया से वे लोग परेशान हैं. वहीं कड़ी मेहनत व लगन के साथ काम करने के बाद भी सरकार उचित मानदेय नहीं देती. एक वर्ष में 10 माह का ही मानदेय मिलता है, वह भी नियमित नहीं.
मानदेय की राशि भी काफी कम है. जरूरत है सम्मानजनक मानदेय देने की और उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने की. सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए उसे पूरा करने की दिशा में सक्रियता के साथ काम करे, अन्यथा वे लोग एकजुट होकर उग्र आंदोलन को विवश होंगे. प्रदर्शन में सुषमा मेहता, रहिना बीबी, विमला देवी, शांति डोडराय, रूपवंती कुंवर, अजमेरी बीबी, शकीला बीबी, ललिता कुंवर, पुष्पा देवी, कमला देवी, लालती देवी, लक्ष्मणिया देवी सहित 500 से अधिक महिलाएं शामिल थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement