21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्मनिर्भर बनने का सशक्त माध्यम है एसएचजी : पूनम

मेदिनीनगर : दीनदयाल अंतोदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक एसएमआइडी के अंतर्गत प्रशिक्षण सह सेमिनार का आयोजन किया गया. नगर पर्षद कार्यालय के सभाकक्ष में सेमिनार का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि नगर पर्षद की अध्यक्ष पूनम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. सेमिनार सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में शहरी […]

मेदिनीनगर : दीनदयाल अंतोदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक एसएमआइडी के अंतर्गत प्रशिक्षण सह सेमिनार का आयोजन किया गया. नगर पर्षद कार्यालय के सभाकक्ष में सेमिनार का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि नगर पर्षद की अध्यक्ष पूनम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. सेमिनार सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने भाग लिया.
मुख्य अतिथि चेयरमैन पूनम सिंह ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हों और आत्मनिर्भर बने, इसके लिए स्वयं सहायता समूह से जुड़ने की जरूरत है. स्वयं सहायता समूह आत्मनिर्भर बनने का सशक्त माध्यम है.
जब महिलाएं समूह से जुड़कर स्वरोजगार अपनायेंगी और आर्थिक रूप से मजबूत होंगी तो उनके रहन-सहन के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी बदलाव आयेगा. आज जरूरत है महिलाओं को समूह से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने की. सेमिनार में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव ने समूह से जुड़े सदस्यों को समूह का संचालन सही तरीके से करने की सलाह दी. कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि लोग बेहतर ढंग से जीवनयापन करें. समूह के उद्देश्य व उससे होने वाले लाभ के बारे में भलीभांति समझते हुए अपने आर्थिक उन्नति के लिए काम करने की जरूरत है.
सहायक अभियंता विनय कुमार सिंह, सिटी मिशन मैनेजर राकेश कुमार सिंह ने समूह की महिलाओं को समूह के गठन, उसके सफल संचालन व स्वरोजगार से जुड़ कर लाभ लेने के तौर-तरीके बताये. प्रशिक्षण में बताया गया कि समूह के सदस्य कम से कम प्रत्येक सप्ताह 10 रुपये जमा करें, छह माह तक बैठक कर समूह के विकास के लिए चिंतन करें और पंजी का संधारण सही तरीके से करें. इसके बाद सरकार परिक्रमी राशि देगी.
उससे अपना व्यवसाय चलायें, जब व्यवसाय में पारंगत हो जायेंगे, तो सरकार द्वारा व्यवसाय वृद्धि के लिए ऋण सह अनुदान की राशि भी दी जायेगी. इस तरह स्वरोजगार से जुड़ कर अपनी आय में वृद्धि किया जा सकता है. मौके पर सिटी मैनेजर आसिफ रिजवी, सामुदायिक कार्यकर्ता सिंकी कुमारी, ब्रह्मानंद महतो, वार्ड सदस्य कविता देवी, नइमा बीबी, कमर यास्मीन सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें