14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति व सौहार्द्र के साथ मनायें त्योहार : संजय

सतबरवा अोपी परिसर में शांति समिति की बैठक सतबरवा : दशहरा व मुहर्रम को लेकर सतबरवा ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता ओपी प्रभारी राकेश कुमार रवि ने की. बैठक में उपस्थित पलामू जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह लोगों ने कहा कि दशहरा व मुहर्रम आपसी भाईचारा का त्योहार है, […]

सतबरवा अोपी परिसर में शांति समिति की बैठक
सतबरवा : दशहरा व मुहर्रम को लेकर सतबरवा ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता ओपी प्रभारी राकेश कुमार रवि ने की. बैठक में उपस्थित पलामू जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह लोगों ने कहा कि दशहरा व मुहर्रम आपसी भाईचारा का त्योहार है, जिसे दोनों समुदाय के लोग शांतिपूर्ण ढंग से मनायें, ताकि एक नया मिसाल कायम हो सके.
वहीं पलामू डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने कहा कि हम सबका दायित्व है कि दोनों समुदाय के लोग त्योहार को मिलजुल कर मनायें, ताकि आपसी भाईचारगी बनी रही. वहीं सदर एसडीअो अरुण एक्का ने कहा कि दशहरा असत्य पर सत्य की विजय का त्योहार है, वही मुहर्रम आपसी भाईचारगी का त्योहार है. हम सभी का दायित्व बनता है कि आपसी भाईचारगी के साथ मनायें, ताकि समाज में एक नया वातावरण का निर्माण हो.
वहीं दोनों पक्ष समुदाय के लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने का निर्णय लिया. ओपी प्रभारी राकेश कुमार रवि ने कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, अगर कहीं भी गड़बड़ी की सूची सूचना मिले तो प्रशासन को तुरंत सूचना दें. ताकि समय रहते उस पर काबू पाया जा सके. बैठक में इंस्पेक्टर एस के तिवारी, प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी, उप प्रमुख लता रानी, मुखिया संजय कुमार मिश्र, मुखिया आनंद कुमार, मुखिया शंभु उरांव, विवेका त्रिपाठी, राणा प्रताप कुशवाहा, नवल किशोर पाठक, पूर्व उप प्रमुख अशोक राम, पूर्व मुखिया गिरवर राम, अजय सोनी, आफताब आलम, मोहम्मद मुस्ताक अहमद, हाजी मकसूद समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें