9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्मै श्री गुरुवे नम:

आयोजन. प्रभात खबर के गुरु सम्मान समारोह में चंदन तिवारी ने बिखेरा जलवा मेदिनीगर. प्रसिद्ध लोकगीत कलाकार चंदन तिवारी ने मंगलवार की शाम लोकगीतों का समां बांधा. अवसर था टाउन हॉल में प्रभात खबर द्वारा आयोजित गुरु सम्मान समारोह का. भारी बारिश में भी लोग जमा रहे और लोकगीत का लुत्फ उठाया. लोकगायिका चंदन तिवारी […]

आयोजन. प्रभात खबर के गुरु सम्मान समारोह में चंदन तिवारी ने बिखेरा जलवा
मेदिनीगर. प्रसिद्ध लोकगीत कलाकार चंदन तिवारी ने मंगलवार की शाम लोकगीतों का समां बांधा. अवसर था टाउन हॉल में प्रभात खबर द्वारा आयोजित गुरु सम्मान समारोह का. भारी बारिश में भी लोग जमा रहे और लोकगीत का लुत्फ उठाया. लोकगायिका चंदन तिवारी की सुरीली आवाज और गीत प्रस्तुत करने के अंदाज से श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये. सम्मान समारोह में गायिका चंदन तिवारी ने गुरु महिमा से जुड़े श्लोक गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु देवों महेश्वर, गुरु साक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नम: के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद गुरुजनों के सम्मान में गुरुवर तुम्ही बताओ, किसके शरण में जायें गाकर गुरु की महिमा का बखान किया. वहीं अपने बेहतर भविष्य के लिए मार्गदर्शन भी मांगा. लोकगायिका चंदन तिवारी ने मौसम के हिसाब से कजरी गीत भी प्रस्तुत किये. पिया मेहंदी ले आ द मोती झील से कजरी गीत को लोगों ने काफी सराहा. हॉल तालियों से गूंजता रहा. झुलनी का रंग सांचा हमार पिया निर्गुण गीत को भी लोगों ने पसंद किया.
लोकगायिका चंदन तिवारी लोगों को गांव से भी जोड़ा. संस्कृति के बारे में भी बताया. सोहर गीत युगे-युगे जिय तु ललनवा, भवनवा के भाग जागल हो तथा ठुमरी हमरी अटरियां पर आजा रे सांवरियां प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के दौरान उसने लोगों को भोजपुरी लोकगीत का आनंद उठाया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान लोकगायिका चंदन तिवारी की मां रेखा तिवारी ने भी अपनी कला को प्रस्तुत किया. धार्मिक प्रसंगों से आज के वर्तमान परिवेश को जोड़ा और गीत भी प्रस्तुत किये, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा. गायक अविनाश ने भी महंगाई की मार झेल रहे किसानों के दर्द को गीत के माध्यम से उकेरा. कार्यक्रम का संचालन राजश्री प्रसाद ने किया. उनका साथ प्रभात खबर के ब्रांड डिवीजन के मंजीत सिंह संधु ने भी दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें