Advertisement
राय में पानी के लिए हाहाकार
10 दिनों में 10 घंटे भी नहीं मिली बिजली चार-पांच दिनों से प्रतिदिन घंटे-डेढ़ घंटे मिल रही है बिजली पिपरवार : खलारी कोयलांचल में झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा बचरा सब स्टेशन से होनेवाली बिजली की आपूर्ति 10 दिनों से लगभग ठप है. ग्रामीण बेहाल हैं. राय की ग्रामीण जलापूर्ति योजना ठप है. पिछले चार-पांच […]
10 दिनों में 10 घंटे भी नहीं मिली बिजली
चार-पांच दिनों से प्रतिदिन घंटे-डेढ़ घंटे मिल रही है बिजली
पिपरवार : खलारी कोयलांचल में झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा बचरा सब स्टेशन से होनेवाली बिजली की आपूर्ति 10 दिनों से लगभग ठप है. ग्रामीण बेहाल हैं. राय की ग्रामीण जलापूर्ति योजना ठप है. पिछले चार-पांच दिनों से प्रतिदिन घंटे-डेढ़ घंटे बिजली मिलने से जलापूर्ति बाधित है.
ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 500 उपभोक्ताओं को सही ढंग से पानी की आपूर्ति नहीं होने से विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है.
गिने-चुने चापानलों पर पानी भरने के लिए तड़के से ही लोगों की कतार लग जा रही है. कई लोग साइकिल व कारों से नदी से पानी लाने को मजबूर हैं. बिजली की मांग को लेकर पिछले ही दिनों पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय का ग्रामीणों द्वारा घेराव किया गया. लेकिन कोई राहत अब तक नहीं मिल सकी है. झारखंड बिजली वितरण निगम की ओर से सुचारु बिजली आपूर्ति की व्यवस्था नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement